नई दिल्ली । खाद्य तेलों के सस्ते आयात से स्थानीय तेल की कीमतें महंगी होने से बीते सप्ताह देश के प्रमुख तेल-तिलहन बाजार में सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, सीपीओ और पामोलीन सहित लगभग सभी तेल-तिलहनों के दाम गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि देश अपनी खाद्य तेल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 75-80 प्रतिशत आयात पर निर्भर है। ऐसे में देश में आयात शुल्क कम किए जाने के बाद मलेशिया और अर्जेंटीना जैसे देशों से सोयाबीन और पामोलीन जैसे तेलों का सस्ता आयात बढ़ने से स्थानीय बिनौला और सोयाबीन तेल के भाव आयातित तेलों से कहीं महंगा होने लगे हैं।
ऐसे में इन तेलों को खपाने के लिए बाजार में इन्हें सस्ते में बेचना पड़ रहा है। लागत के मुकाबले कम भाव में तेल बिक्री की मजबूरी की वजह से बिनौला और सोयाबीन मिल वालों का संकट बढ़ गया है। इसके अलावा पिछले साल हरियाणा और पंजाब में बिनौला बीज से तेल की प्राप्ति का स्तर लगभग 10 प्रतिशत था जो इस बार घटकर लगभग आठ प्रतिशत रह गया है। बाजार के जानकारों का कहना है कि बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 150 रुपए की गिरावट के साथ 8,920-8,950 रुपए प्रति क्विंटल रह गया, जो पिछले सप्ताहांत 9,070-9,100 रुपए प्रति क्विंटल था। सरसों दादरी तेल का भाव पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 320 रुपए घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 17,550 रुपए क्विंटल रह गया। वहीं सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमत 45-45 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 2,715-2,740 रुपए और 2,795-2,905 रुपए प्रति टिन रह गईं।
सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की स्थानीय मांग के बीच समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के भाव क्रमश: 450 रुपए और 325 रुपए सुधरकर क्रमश: 6,650-6,750 रुपए और 6,500-6,550 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। वहीं सस्ते आयात की मार से समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 270 रुपए, 150 रुपए और 200 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 13,380 रुपए, 13,080 रुपए और 11,850 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। इस दौरान मूंगफली का भाव समीक्षाधीन सप्ताहांत में 200 रुपए घटकर 5,850-5,935 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। मूंगफली तेल गुजरात का भाव 600 रुपए की हानि के साथ 12,900 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। जबकि मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड का भाव 90 रुपए की हानि के साथ 1,885-2,010 रुपए प्रति टिन पर बंद हुआ। समीक्षाधीन सप्ताहांत में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 250 रुपए की गिरावट के साथ 11,250 रुपए क्विंटल पर बंद हुआ। जबकि पामोलीन दिल्ली का भाव 260 रुपए की हानि के साथ 12,750 रुपए क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन कांडला तेल का भाव 250 रुपए की हानि के साथ 11,600 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। बिनौला तेल का भाव 360 रुपए की गिरावट के साथ 12,200 रुपए क्विंटल पर बंद हुआ।