उज्जैन । जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम रावदिया पीर में गांव के ही किसान अरविंद जोशी के खेत के पास वर्ष 2020-21 में चेकडेम एवं नाला ट्रेचिंग का कार्य करवाया गया था। उक्त कार्य मनरेगा योजना के अन्तर्गत सम्पन्न हुआ था। कार्य पूर्ण होने पर चेकडेम में 800 मीटर की लम्बाई में जल संचय हुआ।
चेकडेम की लम्बाई 15 मीटर है और इसके निर्माण होने से चेकडेम में 25 हजार घनमीटर जल संचय हुआ है। चेकडेम के पानी से लगभग आसपास की 40 बीघा जमीन में सिंचाई की जा सकती है। चेकडेम के आसपास के किसानों को अपने खेतों में सिंचाई का लाभ मिलेगा और भूमिगत जल में भी वृद्धि हुई है। इससे किसानों में हर्ष व्याप्त है।