बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान को लेकर राम गोपाल वर्मा ने लगातार कई ट्वीट कर डाले हैं। जहां एक तरफ उन्होंने सलमान को लॉरेंस की धमकियों का जवाब देने की बात कही है, वहीं अब उन्होंने गैंगस्टर पर फिल्म बनाने की भी बात कही है।राम गोपाल वर्ना ने लगातार कई दिनों से इस मुद्दे पर एक्टिव हैं। वह लगातार लॉरेंस और सलमान को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। अपने लेटेस्ट ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने सलमान खान को लॉरेंस को उनके अंदाज में जवाब देने की बात कही है।
वर्मा ने लिखा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सलमान खान आगे आएंगे और बिश्नोई की बढ़ती धमकी का जवाब देंगे। उन्होंने X यानी ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं चाहता हूं कि सलमान खान बी (बिश्नोई) को एक सुपर काउंटर धमकी दें, नहीं तो यह टाइगर स्टार की कायरता जैसा लगेगा। एस के को अपने फैन्स के लिए यह करना चाहिए कि वह बी की तुलना में बड़े सुपरहीरो के तौर पर उभरें।'
'मैं ऐसे फिल्म स्टार को नहीं जानता जो बी से ज्यादा अच्छा दिखता हो'
वर्मा ने एक और पोस्ट किया है और लिखा, 'यदि कोई फिल्म सबसे बड़े गैंगस्टर पर बनती है तो कोई भी फिल्म निर्माता दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसे दिखने वाले व्यक्ति को कास्ट नहीं करेगा, लेकिन यहां मैं एक भी ऐसे फिल्म स्टार को नहीं जानता जो बी से ज्यादा अच्छा दिखता हो।'
'रणबीर कपूर से कहीं ज्यादा बड़ा एनिमल'
उन्होंने आगे एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लॉरेंस के साथ-साथ फिल्म 'एनिमल' की चर्चा की है। उन्होंने लिखा है, 'लॉरेंस बिश्नोई संदीप रेड्डी के रणबीर कपूर से कहीं ज्यादा बड़ा एनिमल दिखता है।'लोगों ने कहा- लॉरेंस आपके घर भी पहुंच जाएगा
उनके इस ट्वीट पर लोगों ने भी खूब मजे लिए हैं। एक ने कहा- सर, लॉरेंस पर कोई कॉमेंट नहीं, वो आपके भी घर पर पहुंच जाएगा। एक ने कहा- आप सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर पर तो बिल्कुल साइलेंट रहे थे। एक और ने कहा- इसपर फिल्म बनाने की सोचिएगा भी नहीं, हमें कोई और हॉरर मूवी नहीं चाहिए।
'तब लॉरेंस केवल 5 साल का बच्चा था'
बता दें कि इससे पहले राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, 'तब लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 5 साल का बच्चा था, जब साल 1998 में हिरण को मारा गया, लेकिन बिश्नोई ने 25 साल तक अपनी नाराजगी बनाए रखी। अब 30 साल की उम्र में वह कहता है कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है, ताकि उस हिरण की हत्या का बदला ले सके। क्या यह पशु प्रेम का चरम है या भगवान कोई अजीब मजाक कर रहे हैं?'