बिहार उपचुनाव में बेस्ट परफॉर्मेंस की कवायद
दिलीप जायसवाल ने चुनाव समिति, कोर ग्रुप, सांसद, विधायकों की अलग-अलग बैठक कर विधानसभा के लिए चार सीटों बेलागंज, तरारी, रामगढ़ और इमामगंज पर होने वाले उपचुनाव से पहले पार्टी जिला, मंडल और बूथ स्तर पर अभियान चलाने का निर्णय ले चुकी है। साथ ही अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी एनडीए की मजबूती पर भी काम करेगी। इसके अलावा सभी चार सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी के दो-दो बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।भाजपा सूत्रों का कहना है कि चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले एनडीए के घटक दलों के बीच बेहतर समन्वय बनाने को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है, जिससे गठबंधन की सभी पार्टियों को उसका लाभ मिल सके। मंडल स्तर पर कोर कमेटियों की बैठक कर इन रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने की भी बात कही जा रही है।