भोपाल ।भोपाल में खाद्य सुरक्षा विभाग ने राज्य शासन के आदेश और कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर आबकारी दुकानों से शराब के सैंपल लेकर जांच की करवाई शुरू कर दी है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बुधवार को भोपाल में देशी और विदेशी शराब की शुद्धता की जांच के लिए 5 प्रकार की शराब के नमूने अलग-अलग दुकानों से एकत्रित कर जांच के लिए भेजे है।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा देशी और विदेशी शराब दुकानों का निरीक्षण करते हुऐ 5 नमूने एकत्र किये गये। अभिहित अधिकारी संजय श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मुख्यालय खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में पीएनटी चौराहा, डिपो चौराहा, नेहरू नगर और 5 नंबर स्टॉप स्थित शराब दुकानों से विभिन्न ब्रांड के कुल 5 शराब के नमूने लिये गये। नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।