नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए केंद्रीय बजट 2022 को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने आगामी 25 साल के विकास का बजट बताया है। उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत का बजट बताते हुए कहा कि यह बजट किसानों की आय बढ़ाने, गरीबों को विकास की धारा में लाने, बेरोजगारों को रोजगार देने और बेघरों को छत देने वाला साबित होगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह बजट देश की व्यवस्था को और मजबूत करने वाला बजट साबित होगा। बजट से साफ है कि गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए मोदी जी संकल्पित हैं।
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा वर्ष 2022-2023 के इस बजट में किसानों को एमएसपी के माध्यम से 2.7 लाख करोड़ रुपए देने का फैसला ऐतिहासिक है। एमएसपी पर किसानों की फसलों की रिकार्ड खरीद हो सकेगी। रसायन मुक्त आर्गेनिक खेती पर जोर, तिलहन खेती को बढ़ावा, खेती में ड्रोन को बढ़ावा देने से किसानों को बड़ा फायदा होगा। धनखड़ ने कहा कि पांच बड़ी नदियों को जोड़ने से सिंचाई व्यवस्था मजबूत होगी और हर घर जल योजना के तहत 60 हजार करोड़ की लागत से 3.83 करोड़ घरों तक पेयजल पहुंचाकर उन क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुगम की जाएगी, जिन ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या रहती है।
भुगतान में देरी को कम करने के लिए एक ऑनलाइन बिल प्रणाली शुरू करने और एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी को बढ़ावा देने से भी कृषि क्षेत्र में विकास होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 60 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य और 48 हजार करोड़ रुपए खर्च कर 80 लाख गरीब लोगों को घर देने का संकल्प, 3 साल में 400 नई रेल, 200 डिजिटल चैनल, 100 कार्गो स्टेशन और 8 रोपवे इस बजट को समावेशी और आत्मनिर्भर भारत का बजट बनाते हैं।
धनखड़ ने कहा कि राज्यों को एक लाख करोड़ रुपए की सहायता और राज्यों को 50 साल तक बिना ब्याज कर्ज देने की घोषणा स्वागत योग्य है। राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा लाभों में मदद करने और उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की कर कटौती की सीमा 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करना बेहद प्रभावित करने वाला कदम है।
इसके अलावा 5जी सेवा शुरू करना, दिव्यांगों को टैक्स छूट देना, डिजिटल करेंसी लांच करने की बात करना, पोस्ट आफिस और बैंक जोड़कर डाकघरों में कौर बैंकिंग शुरू करना आम लोगों को राहत देने वाले कदम होंगे। हरियाणा प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी अरविंद सैनी ने कहा इस आम बजट से देश का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और हर वर्ग के विकास का रास्ता सुगम होगा। बजट में वर्चुअल करेंसी से कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगाकर क्रिप्टो करेंसी को मान्यता देने की तरफ एक कदम है। इससे इसमें निवेश करने वालों को राहत मिलेगी। उन्होंने वर्ष 2022-2023 के बजट को विकासशील से विकसित होते भारत के लिए महत्वपूर्ण और ज़रुरी करार दिया।