भोपाल। राजधानी के एक निजी स्कूल में तीन वर्ष की बच्ची से हुए दुष्कर्म के मामले को अभी एक सप्ताह ही बीता था कि शहर के एक और स्कूल में चार वर्षीय बच्ची से बैड टच की शिकायत आई है। मासूम ने शनिवार को वैन ड्राइवर द्वारा बैड टच की बात अपनी मां को बताई थी। हालांकि बच्ची की मां जब उसे लेकर ऐशबाग थाने पहुंची तो बच्ची पुलिस के सामने खामोश हो गई और घटना के बारे में कुछ नहीं बता सकी।
बच्ची ने यह भी कहा कि यह बात उसने इसलिए की, ताकि माता-पिता उस पर ध्यान दें और उसके साथ खेलें। बच्ची के कन्फ्यूज रहने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। रविवार को बच्ची की काउंसलिंग की जाएगी। इसके लिए पुलिस बाल कल्याण समिति की भी मदद ले रही है।
वैन में मौजूद थी एक और बच्ची
ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार, चार वर्षीय बच्ची एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती है। बच्ची के स्कूल जाने-आने के लिए अभिभावकों ने स्कूल वैन लगा रखी है। शनिवार दोपहर को वह स्कूल से घर पहुंची तो ड्राइवर द्वारा बैड टच किए जाने की जानकारी मां को दी। इसके बाद शिकायत लेकर मां थाने पहुंची तो पुलिस ने स्कूल प्रबंधन और ड्राइवर से पूछताछ की। इसमें सामने आया कि ड्राइवर ने जिस समय बच्ची को उसके घर छोड़ा था, उसी समय एक और छह वर्षीय बच्ची भी वैन में मौजूद थी। दूसरी बच्ची से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बैड टच की जानकारी होने से इन्कार कर दिया।
इनका कहना है
चार वर्षीय बच्ची से ड्राइवर द्वारा बैड टच की शिकायत को लेकर मां थाने आई थी। चूंकि बच्ची घटना के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सकी, ऐसे में शिकायत दर्ज नहीं की गई है। मामला गंभीर हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
- रश्मि अग्रवाल, एडिशनल डीसीपी, जोन-1