अगले महीने से पांच ट्रेनों में सामान्य टिकट पर कर सकेंगे यात्रा

Updated on 27-11-2021 06:55 PM

भोपाल   अगले महीने पांच दिसंबर से भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों केलिए  सामान्य टिकटमिलने लगेंगे।  इसकी तैयारी रेलवे ने कर ली है। रेलवे ने इन पांच ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी है। भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, इटारसी और बीना समेत अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली बाकी की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में भी दिसंबर माह के अंत तक सामान्य टिकट की बिक्री जल्द शुरू करने की संभावना है। रेलवे धीरे-धीरे सभी ट्रेनों में कोरोना संक्रमण से पहले की तरह सामान्य टिकट को बहाल करने जा रहा है। इसी के तहत भोपाल, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और संत हिरदाराम नगर स्टेशन से गुजरने वाली 20 से अधिक ट्रेनों में सामान्य के टिकट बेचे जाने की तैयारी की है।

अभी इन ट्रेनों में कोरोना के बाद से सामान्य टिकटों पर यात्रा प्रतिबंधित है। कोरोना संक्रमण को लेकर लगाई गई बंदिशों में राज्य शासन द्वारा हाल ही में छूट दी है। इसके बाद भोपाल रेल मंडल ने प्लेटफार्म टिकट के दाम घटाकर 10 रुपये कर दिए हैं। यह दाम 50 रुपये तक बढ़ा दिए थे। अब ट्रेनों में भी कोरोना बंदिशों को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। रेलवे ने ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सामान्य टिकट की बिक्री रिजर्वेशन प्रणाली के तहत करनी शुरू कर दी थी।जिन ट्रेनों के निर्धारित कोचों में पांच दिसंबर से सामान्य टिकट पर कर सफर सकेंगे उनमें  ट्रेन 22163 भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस में 01 सामान्य श्रेणी (डी—1) 02 एसएलआर ( डीएल—1 डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं।

 गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में 02 सामान्य श्रेणी (डी—2 एवं डी—3) एवं 02 एसएलआर (डीएल—1 & डीएल—6) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं। गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में 02 सामान्य श्रेणी (डी—4 & डी—5) एवं 02 एसएलआर (डीएल—1 & डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं। 19324 भोपाल-डा आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में 05 सामान्य श्रेणी (डी—11 से डी—15 तक) एवं 02 एसएलआर (डीएल—1 डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं।

 गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में 05 सामान्य श्रेणी (डी—11 से डी—15 तक) एवं 02 एसएलआर/डी (डीएल—1 डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं।जिन ट्रेनों के निर्धारित कोचों में पहले से सामान्य टिकट एमएसटी मान्य है उनमें  गाड़ी संख्या 02051/02052 अधारताल-हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी स्पेशल में 02 सामान्य श्रेणी (डी—5 एवं डी—6) तथा 01 एसएलआर एवं 01 एसएलआरडी (डीएल—1 एवं डीएल—2) अनारक्षित श्रेणी कोच निर्धारित है।

गाड़ी संख्या 01161/01162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल में 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी (डी—0 एवं डी—11 तथा डीएल—1 एवं डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित है।  गाड़ी संख्या 01271/01272 इटारसी-भोपाल-इटारसी (वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना) एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी (डी—6, डी—7, डी—8, डी—9 ) तथा 02 एसएलआरडी (डीएल—1 एवं डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित है। गाड़ी संख्या 04197 भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी (डी—6, डी—7, डी—8, डी—9) तथा 02 एसएलआरडी (डीएल—1 एवं डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित है। गाड़ी संख्या 01117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी (डी—6, डी—7, डी—8, डी—9 ) तथा 02 एसएलआरडी (डीएल—1 एवं डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 November 2024
भोपाल रेल मंडल में अब चौथी रेलवे लाइन भी बिछाई जाएगी। जिसका सर्वे चल रहा है। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि…
 27 November 2024
पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मध्यप्रदेश के शहर भी ठिठुर रहे हैं। भोपाल और जबलपुर शहर तो जम्मू-कटरा और देहरादून से भी ठंडे हैं। एमपी के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी…
 27 November 2024
भोपाल में काले हिरण के शिकार को करीब 35 दिन बीत चुके हैं। बावजूद वन विभाग शिकारियों को ढूंढ नहीं पाया है। पुराने शिकारी-संदिग्धों से पूछताछ की गई, जबकि जंगल…
 27 November 2024
हमीदिया के मैनेजमेंट ने अस्पताल में कुछ कर्मचारियों के साथ 3 दलालों को पकड़ा है। दलालों के इस गिरोह के साथ हमीदिया अस्पताल के कुछ वार्ड बॉय और 108 एम्बुलेंस…
 27 November 2024
 भोपाल। साइबर ठगी के मामलों पर नियंत्रण के लिए पुलिस अब और सख्ती करने जा रही है। पुलिस अब तक ठगी करने वाले अपराधियों को पकड़ रही थी, लेकिन अब उन्हें…
 27 November 2024
भोपाल। पुराने शहर में पीरगेट के पास मालीपुरा में सड़क पर जाम की स्थिति बनने पर ट्रैफिक संभाल रहे एक सिपाही को एक बाइक चालक को टोकना भारी पड़ गया।…
 27 November 2024
भोपाल। दुनिया भर के उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए फरवरी-2025 को भोपाल में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित करने के अभियान पर निकले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
 27 November 2024
भोपाल। शहर में मेट्रो परियोजना का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में सुभाष नगर से करोंद तक के काम में आने वाली रुकावटों…
 27 November 2024
भोपाल। मुस्लिम समाज का धार्मिक सम्मेलन (इज्तिमा) का आयोजन राजधानी के ईंटखेड़ी में 29 नवंबर से शुरू होगा। दो दिसंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।…
Advt.