इसके बाद मुहूर्त के सौदे में सोयाबीन का सौदा 5555 रुपये, गेहूं 5601 रुपये, प्याज 16751 रुपये व लहसुन 71171 रुपये क्विंटल रहा। हर वर्ष दीपावली के अवकाश के बाद लाभ पंचमी पर मंडियां खुलती है और उसी दिन मुहूर्त के सौदे होते हैं।
सैलाना रोड स्थित लहसुन मंडी में किसान शंकरसिंह पुत्र सज्जनसिंह निवासी ग्राम भटूनी का लहसुन श्री सांवरिया ट्रैडर्स फर्म के सतीश पाटीदार ने 71171 रुपये क्विंटल के भाव से खरीदा। महू रोड स्थित अनाज मंडी में सत्यनारायण पुत्र अंबाराम निवासी जड़वासाखुर्द का प्याज श्री केदार ट्रेडिंग कंपनी के सतीश पाटीदार ने 16751 रुपये क्विंटल के भाव से खरीदा।
गेहूं के मुहूत सौदे में अशरफ पुत्र हमीद खान निवासी सनावदा की उपज 5601 रुपये क्विंटल के भाव से हितेश एग्रो के संचालक हितेश पारख, हितेश मेहता ने खरीदी। सोयाबीन के सौदे में आयुष पुत्र विनोदी पाटीदार की सोयाबीन महेश कुमार रमेशचंद्र फर्म के द्वारिकाधीश धूत ने 5555 रुपये क्विटंल का भाव देकर उपज खरीदी।
मुहूर्त के सौदे करने वाले व्यापारियों व किसानों का पुष्प माला पहनाकर व सांफा बांधकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर व्यापारी मनोज जैन, सैयद मुख्तियार अली, रितेश बाफना, नीलेश बाफना, रविंद्र मुरलीवाला, हम्माल-तुलावटी संघ के सुरेंद्रसिंह भाटी, मंडी प्रांगण प्रभारी राजेंद्र व्यास सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, किसान, हम्माल, तुलावटी, मंडी अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
उपमंडी नामली में दीपावली की छुट्टियां समाप्त होने के बाद लाभ पंचमी के अवसर पर उपज खरीदी का शुभारंभ किया गया। ग्राम कलोरीकला के किसान नारायणसिंह की सोयाबीन 7000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से माही ट्रेडर्स के व्यापारी ने खरीदी।
किसान दिलीपसिंह राजपूत की लहसुन महेश बाबूलाल फर्म के व्यापारी ने 34034 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी। इसी तरह किसान भारत लाल जाट के गेहूं 6666 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से माही ट्रेडर्स के व्यापारी ने खरीदे।
व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रेणिक जैन ने मुहूर्त सौदे कार्यक्रम को समय पूर्व करने परनाराजगी व्यक्त की। उनका कहना था कि स्थानीय मंडी प्रशासन ने जो समय निर्धारित किया था उस मुहूर्त के पूर्व ही नीलामी में बोली लगा दी गई। जिससे पर कई किसान और व्यापारी समय पर नहीं पहुंच पाए। दीपावली की छुट्टियां खत्म होने के बाद अब मंडी में प्रतिदिन किसान अपनी उपज लेकर पहुंचने लगेंगे।