श्रीनगर । देश में धर्मांतरण कि छिड़ी बहस के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ऊधमपुर में एक समारोह में लोगों से कहा कि वे बांटने वाली राजनीति के झांसे में न आएं। इसी बीच उन्होंने धर्मांतरण मुद्दे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लोग अपनी इच्छा से धर्मांतरित हो रहे हैं, न कि तलवारों के दम।
खबरों के मुताबिक कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर कोई धर्मांतरित हो रहा है तो उसे तलवार के दम पर नहीं किया गया। यह व्यक्तियों का अच्छा कार्य और चरित्र है जो दूसरों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रभावित करता है। लोग धर्म परिवर्तन तब करते हैं जब वे किसी विशेष धर्म को मानवता की सेवा करते हुए देखते हैं और भेदभाव नहीं करते।
वहीं उन्होंने कहा कि आप अपने अच्छे काम, मानव सेवा और राजनीति के दम पर जो चाहें हासिल कर सकते हैं। लोगों को बांटने और नफरत फैलाने से हमारे देश, धर्म और समाज को ही नुकसान होगा। दरअसल, कांग्रेस नेता उधमपुर जिले में एक क्रिसमस समारोह में शामिल हुए। जहां पर उन्होंने यह तमाम बातें कहीं।