राजस्थान के 586 पंचायतों के लिए गुड न्यूज, भारत सरकार की घोषणा जान झूम उठेंगे लोग
Updated on
27-07-2024 12:21 PM
जयपुर: राजस्थान में टीबी रोग मुक्ति को लेकर बड़ी खुश खबर है। भारत के सरकार के केंद्रीय क्षय अनुभाग ने राजस्थान की 586 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया है। इसको लेकर स्वास्थ विभाग ने इसकी जानकारी दी है। राज्य के गांवों में टीबी मुक्त करवाने के लेकर यह स्वास्थ्य विभाग का सुखद रिजल्ट है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार टीबी कंट्रोल करने के लिए विभाग लगातार जुटा हुआ है। इसको लेकर भजनलाल सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भी विभाग की सराहना की है।राजस्थान की 586 ग्राम पंचायतें बनी टीबी मुक्त
भारत सरकार के निर्देश पर राजस्थान में चिकित्सा विभाग की ओर से टीबी रोग से मुक्ति के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर केंद्रीय क्षय अनुभाग ने राजस्थान के लिए बड़ी खबर दी है। इसमें राजस्थान में टीबी रोग को कंट्रोल करने के लिए उठाए गए कदमों को सार्थक बताते हुए सराहना की है। विभाग की रिपोर्ट में राजस्थान की 586 ग्राम पंचायत को टीबी से मुक्त बताया है। इसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट की जानकारी दी है।स्वास्थ्य मंत्री ने टीबी मुक्ति की रिपोर्ट पर विभाग की सराहना की
राजस्थान की 586 ग्राम पंचायत टीबी से मुक्त हुई है। यह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस रिपोर्ट के खुलासा होने के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सरकार टीबी रोग को समाप्त करने के लिए लगातार जुटी हुई है। चिकित्सा विभाग के जरिए टीबी रोगियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं और योजनाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें सरकार और विभाग को सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि आगे भी राजस्थान को टीबी से मुक्त करवाने के लिए तत्परता के साथ अभियान को संचालित किया जाएगा।