उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, कम हुआ महाकालेश्वर अतिथि निवास का किराया

Updated on 03-11-2024 12:30 PM

 उज्जैन । महाकाल मंदिर समिति ने भक्तों को दीपावली का उपहार दिया है। समिति ने श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास के कमरों का किराया आधे से भी कम कर दिया है। इसके अलावा नवशृंगारित हरसिद्धि धर्मशाला में भी कमरों के किराए की नई दर लागू कर दी है।


देश विदेश से आने वाले भक्तों को यहां कम किराए में तीन सितारा होटल जैसी सुविधा मिल रही है। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा हरसिद्धि मंदिर के समीप पं.सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास के नाम से धर्मशाला का संचालन किया जाता है। इसमें करीब 28 कमरे तथा 6 हाल हैं।


भक्तों को थ्री स्टार होटल जैसी सुविधा

मंदिर समिति ने हाल ही में हरसिद्धि धर्मशाला को नवशृंगारित कराया है, अब भक्तों को यहां तीन सितारा होटल जैसी सुविधा मिलने लगी है। नए सुविधा के साथ धर्मशाला के किराए की नई दूर लागू की गई है, जो प्राइवेट होटल व यात्रीगृहों से काफी कम है।


इसके अलावा मंदिर समिति ने कुछ समय पहले यात्री सुविधा में विस्तार करते हुए महाकाल महालोक के सामने पार्किंग परिसर में एक दानदाता के सहयोग से श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास का निर्माण कराया था। इसमें छह एसी रूम तथा तीन हाल हैं। शुरुआत में समिति ने अतिथि निवास के कमरे तथा हाल का किराया बाजार मूल्य पर निर्धारित कर दिया था।


अधिक किराया होने के कारण यात्री यहां ठहरने से गुरेज करते थे, इसके चलते यात्री निवास खाली पड़ा रहता था। इस बार श्रावण मास में अतिथि निवास के कमरों की बुकिंग नहीं हुई, यह देखते हुए मंदिर समिति ने इसका किराया कम करने का निर्णय लिया और बीते दिनों प्रबंध समिति की बैठक में इस पर स्वीकृति की मुहर लगा दी।


हरसिद्धि धर्मशाला में किराए की नई दर


हरसिद्धि धर्मशाला में डबल बेड एसी रूम का किराया 1250 रुपये, तीन बेड एसी रूम 1700 रुपये, 4 बेड एसी रूम 2 हजार रुपये, 7 बेड ऐसी हाल 2700 रुपये, 8 बेड एसी हाल 3 हजार रुपये तथा 10 बेड ऐसी हाल का किराया 3500 रुपये निर्धारित किया गया है।


महाकालेश्वर अतिथि निवास


महाकालेश्वर अतिथि निवास में पहले 6 बेड के हाल का किराया 5500 रुपये था, इसे घटाकर 2500 रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार तीन बेड का कमरा 3300 रुपये की जगह 2000 रुपये तथा दो बेड के कमरे का किराया 2300 की जगह 1250 रुपये में कर दिया गया है।


प्रबंध समिति के निर्णय से नई दर लागू की


प्रबंध समिति की बैठक में श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास तथा पं.सूर्यनारायण व्यास हरसिद्धि धर्मशाला के लिए कमरों के किराए की नई दर लागू की गई थी। इसे लागू कर दिया गया है। - रवि देवधर, प्रबंधक हरसिद्धि धर्मशाला व अतिथि निवास


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
 25 November 2024
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
 25 November 2024
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
 25 November 2024
मध्यप्रदेश में अब किसी ने पेपर लीक किया तो उसे आजीवन कारावास और 1 करोड़ रु. तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। कोई नकल करता पकड़ा जाएगा तो वह…
 25 November 2024
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
 25 November 2024
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
 25 November 2024
भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल हो गए, लेकिन इसका असर अब भी लोगों और उनकी अगली पीढ़ियों पर महसूस किया जा रहा है। दो और तीन दिसंबर 1984 की…
 25 November 2024
भोपाल। मंगलवारा थाना इलाके में दिनदहाड़े एक दो वर्ष के बालक के अपहरण से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर 12 घंटे के अंदर एक…
 25 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…
Advt.