गरीब की पढ़ाई, रोज़ी-रोटी और मकान के लिए फ़िक्रमंद है सरकार : मुख्यमंत्री श्री चौहान

Updated on 28-09-2021 06:03 PM

भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खरगोन जिले के झिरन्या क्षेत्र के गाँवों में उद्वहन सिंचाई योजना से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। खंडवा और खरगोन को बिजली का हब बनाया जाएगा। झिरन्या को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खरगोन ज़िले के झिरन्या में जनकल्याण और सुराज कार्यक्रम के तहत जनसभा में की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग़रीब के लिए पढ़ाई, रोज़ी-रोटी और मकान के लिए सरकार फ़िक्रमंद है। परिवार बड़े हो रहे हैं, ऐसे में हर ग़रीब और आवासहीनों को मकान के लिए ज़मीन मुहैया करायी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों के लिए सम्बल योजना फिर से प्रारंभ कर दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार के खजाने में गरीब के लिए धन की कोई कमी नहीं है। सरकार माता-बेटी और बहनों को आगे बढ़ाना चाहती है। इसलिए हमने स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण बढ़ा दिया था। उन्होंने कहा कि बहनों के बनाए उत्पाद को बढ़ावा दिया जाएगा। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोज़गार के भरपूर अवसर मुहैया कराए जाएँगे। शालेय बच्चों के यूनीफार्म स्व-सहायता समूह की महिलाएँ ही बनायेंगी। इसमें कोई ठेकेदार नहीं होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में जनजातीय कल्याण के लिए पेसा एक्ट लागू किया जाएगा। दूरदराज़ के गांवों में राशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और घरों में जाकर गरीबों को राशन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने झिरन्या क्षेत्र में जन-प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई विभिन्न माँगो को पूरा करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन-कल्याण और सुराज अभियान के तहत विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ एवं आपूर्ति को सुलभ बनाने के लिये 321 करोड़ 80 लाख रुपये लागत के 16 विद्युत उप-केन्द्रों का लोकार्पण और 13 उप-केन्द्रों का भूमि-पूजन किया। इसी प्रकार उन्होंने मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना एवं निर्माण श्रमिकों के लिए सहायता योजना में 14 हजार 475 श्रमिकों के खाते में 321 करोड़ 35 लाख की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खरगोन जिले के लिये 173 करोड़ रूपये लागत के 71 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्याओं का पाद पूजन किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया। उन्होंने कोरोना महामारी के नियंत्रण के दौरान उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले सेवकों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर निवाड़ी विद्युत उप-केन्द्र से और श्रम मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह वर्चुअली शामिल हुए। इस अवसर पर झिरन्या में कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद गजेन्द्र पटेल, पूर्व विधायक जीतू जिराती, बाबूलाल महाजन और श्री धूलसिंह डाबर, राजेन्द्र राठौर, श्रीमती रुकमा बाई,प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, प्रमुख सचिव श्रम सचिन सिन्हा, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा तथा आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर, खरगोन कलेक्टर श्रीमती पी अनुग्रह भी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के साथ ही खरगोन जिले विशेष कर झिरन्या के लिये खुशी का बड़ा एवं ऐतिहासिक दिन है। आज खरगोन जिले को विकास की बड़ी सौगात मिली है। झिरन्या में 42 करोड़ रूपये लागत के विद्युत सब-स्टेशन का लोकार्पण हुआ है। इससे इस क्षेत्र में विकास की नयी रोशनी आयेगी। जरूरतमंदों की मदद के लिये सबंल योजना का पुन: क्रियान्वयन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि खरगोन सहित पूरे प्रदेश का चहुँमुखी एवं सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यों एवं व्यवहार से लोगों में उनके प्रति बेहद आत्मीयता है। श्री पटेल ने बताया कि खरगोन जिले में लोगों की समस्याओं को हल करने के लिये घर बैठे प्रमाण-पत्र वितरित करने और समस्याओं के निराकरण का नवाचार किया जा रहा है। यह सुशासन की दिशा में बड़ा कदम है। मंत्री कमल पटेल ने गरीबों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की सरकार गाँवों और गरीबों की सरकार है।
सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश में तेज गति से विकास हो रहा है। विकास की नयी गाथा लिखी जा रही है। झिरन्या में पेयजल समस्या शीघ्र दूर होगी। इसके लिये उदवहन सिंचाई परियोजना स्थापित करने के लिये तेजी से प्रयास हो रहे हैं। स्वागत भाषण देते हुए उन्होंने झिरन्या क्षेत्र की विभिन्न माँगो से मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत कराया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
 25 November 2024
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
 25 November 2024
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
 25 November 2024
मध्यप्रदेश में अब किसी ने पेपर लीक किया तो उसे आजीवन कारावास और 1 करोड़ रु. तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। कोई नकल करता पकड़ा जाएगा तो वह…
 25 November 2024
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
 25 November 2024
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
 25 November 2024
भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल हो गए, लेकिन इसका असर अब भी लोगों और उनकी अगली पीढ़ियों पर महसूस किया जा रहा है। दो और तीन दिसंबर 1984 की…
 25 November 2024
भोपाल। मंगलवारा थाना इलाके में दिनदहाड़े एक दो वर्ष के बालक के अपहरण से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर 12 घंटे के अंदर एक…
 25 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…
Advt.