गोविंदा को बीआर चोपड़ा ने ऑफिस से निकाला तो खराब हो गई तबीयत
गोविंदा ने बताया, 'मेरी मां ने कहा था कि मैं बीआर चोपड़ा के सामने एक्ट करूं और उनको बोलूं कि आपकी सोच मैं खा गया। और मैंने ऐसा ही किया तो बीआर चोपड़ा ने कहा ये क्या पागल है, बाहर निकालो इसको। हालांकि मैंने उनसे कहा था कि वह एक बार इस बारे में सोचें क्योंकि वो गोविंदा को ऑफिस से बाहर निकाल रहे हैं।' एक्टर ने बताया कि जब वह ऑफिस से बाहर निकले तो डायरेक्टर की तबीयत खराब हो गई थी और उन्होंने एक एंबुलेंस को ऑफिस में जाते देखा था।