संभावना सेठ ने सना खान का किया बचाव, बोलीं- मैं हिन्दू हूं और रहूंगी, ऐसा हुआ तो क्या मैं किसी को छोड़ दूंगी?
Updated on
06-03-2025 06:03 PM
हाल ही में सना खान का एक वीडियो काफी चर्चा में रहा है जिसमें बॉलीवुड छोड़कर इस्लाम की पनाह में जानेवाली एक्ट्रेस संभवना सेठ को नसीहतें देती दिखी थीं। सोशल मीडिया पर खूब चल रहे इस वीडियो में सना खान संभावना को दुपट्टा ओढ़ने और बुर्का पहनने की बातें करती दिखीं। संभावना पर बुर्का पहनने के लिए दवाब डालतीं सना खान का ये वीडियो जब लोगों की नजरों में आया तो ये सब देखकर सभी खूब भड़के। हालांकि, अब संभावना सेठ इस वीडियो पर अपना पक्ष लेकर हाजिर हो गई हैं।संभावना ने अब उस वीडियो क्लिप पर सारा सच खुलकर बताया है। संभावना कहती दिख रही हैं, 'मुझे जल्दबाजी में ये वीडियो बनाना पड़ा है क्योंकि मुझे अंदाजा ही नहीं था कि सोशल मीडिया पर इस समय क्या हो रहा है। आपलोगों को पता है कि हमलोग इस समय ट्रैवल कर रहे हैं, आज जब मुझे एक कॉल आया, तब मुझे मालूम पड़ा कि सना खान जो कि मेरी दोस्त है, उसको ट्रोल किया जा रहा है। एक क्लिप के जरिए कि उसने मुझे कहा कि तू बुर्का पहन और तू दुपट्टा पहन। जब उनका कॉल आया तो मैं बहुत हैरान हो गई।'