पुरोहितों ने दिया था धरना
केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने सोमवार को वीआईपी गेट पर कुछ देर धरना देकर वीआईपी दर्शन का विरोध किया। तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर समिति के विरोध में नारेबाजी की। पुरोहितों का कहना है कि वीआईपी दर्शन पर रोक के बावजूद मंदिर समिति अपने लाभ के चक्कर में शासन के निर्देशों की अवहेलना कर रही है। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि वीआईपी दर्शन के कारण लाइन में लगे भक्तों को घंटों तक दर्शन नहीं हो पा रहे हैं। केदारनाथ धाम के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, उमेश पोस्ती का आरोप है कि कुछ दिनों तक वीआईपी दर्शन बंद रहने के बाद मंदिर समिति ने फिर से वीआईपी दर्शन कराना शुरू कर दिया है।तीर्थ पुरोहितों का आरोप है कि सोमवार को 300 रुपये की पर्ची काटकर भक्त वीआईपी दर्शन कर रहे थे। इसी को देख तीर्थ पुरोहितों ने विरोध में मंदिर के वीआईपी दरवाजे पर धरना दिया और मंदिर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी शुरू की। हालांकि, मंगलवार से प्रशासन और सरकार की ओर से व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया।