हमास बोला- इजराइली बंधक खतरे में, कई मारे गए गाजा में 22 लाख लोग भूखे

Updated on 15-01-2024 01:45 PM

हमास ने रविवार को इजराइली बंधकों का एक वीडिया जारी किया है। इस वीडियो में एक महिला समेत 3 लोग इजराइल की सरकार से उन्हें छुड़ा लेने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो कब फिल्माया गया इसकी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, इसके अंत में लिखा है कि इनके भाग्य का फैसला कल होगा।

हमास ने जिन लोगों का वीडियो जारी किया है इसमें 26 साल की नाओ अर्गामानी भी है, जिसे हमास लड़ाके नोवा म्यूजिक फेस्ट के दौरान मोटरासइकिल पर उठा ले गए थे। नाओ की मां ब्रेन कैंसर की मरीज हैं, उन्होंने अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए अमेरिका से लेकर चीन तक अपील की है।

हमास के प्रवक्ता अबू ओबेदा ने कहा है कि इजराइल के हमलों की वजह से कई बंधकों कहां है, उनका क्या हाल है उसकी कोई जानकारी नहीं है। कई बंधक मारे जा चुके हैं।

वहीं, हिजबुल्लाह ने रविवार को इजराइल पर एंटी टैंक मिसाइल से हमला किया। इसमें एक बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। यह हमला काफर युवाल टाउन में हुआ। अब तक इजराइल की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।

गाजा के 23 लाख लोगों में से 22 लाख लोगों को भोजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। मध्य-पूर्व के मामलों के विशेषज्ञ अहमद अल्खतिब का कहना है कि गाजा को भुखमरी से बचाने विमानों से राहत सामग्री को गिराया जा सकता है। रेड क्रास सहित कई संगठनों का कहना है कि सड़कें टूटने के कारण राहत पहुंच नहीं रही है।

जवाबी हमला कर सकता है इजराइल

इजराइल में रविवार को हिजबुल्लाह के हमले के बाद यह माना जा रहा है कि अब इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) की तरफ से लेबनान पर हमले पहले से कहीं ज्यादा तेज और खतरनाक हो जाएंगे। अमेरिका ने पिछले दिनों हिजबुल्लाह और लेबनान दोनों को वॉर्निंग दी थी कि वो इजराइल पर हमले बंद करें, वर्ना यह जंग नए इलाकों तक फैल जाएगी और इसका असर पूरे मिडिल ईस्ट रीजन पर होगा।

रविवार को हिजबुल्लाह ने एंटी टैंक मिसाइल से हमला किया। इसके पहले दो बंदूकधारियों ने इजराइल की सीमा में घुसने की कोशिश की थी। इन्हें मार गिराया गया था। बहरहाल, एंटी टैंक मिसाइल की चपेट में एक घर आ गया और इसमें मौजूद मां-बेटे मारे गए।

गाजा में 10 में से 9 लोगों को भोजन नहीं मिल रहा
गाजा के 10 में से 9 लोगों को 24 घंटे में खाना नहीं मिल रहा। 100 दिनों में गाजा में मृतकों का आंकड़ा 24 हजार पहुंच गया है। इनमें से 9600 बच्चे और 6750 महिलाएं हैं। हमास के हमले के 100 दिन पूरे होने के मौके पर रविवार को इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि हमास को खत्म करने से हमें कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने कहा- हमें कोई नहीं रोक सकता, न हेग, न आतंकियों का गुट और न ही कोई और। दक्षिण अफ्रीका नरसंहार का प्रोपेगेंडा उन लोगों के इशारे पर लाया है जो यहूदी लोगों का नरसंहार करने आए थे। 13 अक्टूबर को इजराइली सेना ने गाजा में कार्रवाई शुरू की। इसके चलते 19 लाख लोग बेघर हुए हैं। हमले से पहले गाजा में हर रोज 500 ट्रक राहत सामग्री की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब रोज 120 ट्रक ही मिल पा रहे हैं।

हिजबुल्लाह ने हूती का समर्थन किया

हिजबुल्लाह के सरगना हसन नसरल्लाह ने रविवार को एक वीडियो मैसेज जारी किया। कहा- अमेरिका और ब्रिटेन ने लाल सागर में हूती विद्रोहियों पर जो हमले किए हैं, उसके गंभीर नतीजे होंगे। इससे लाल सागर में अब कार्गो शिप्स पर खतरा बढ़ जाएगा और ये दुनिया के लिए भी अच्छी खबर नहीं होगी। हम साफ कर देना चाहते हैं कि हूती विद्रोहियों को समर्थन देंगे और अगर वो किसी जहाज पर हमले करते हैं तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे।

हिजबुल्लाह सरगना ने आगे कहा-अमेरिका और ब्रिटेन ने हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर बहुत बड़ी गलती और मूर्खता की है। अब कोई भी शिप चाहे वो इजराइल से आ रहा हो या जा रहा हो, उसकी जांच नहीं की जाएगी। अब हर जहाज पर हमला होगा। अमेरिका, इजराइल और ब्रिटेन ने अब इस समुद्री इलाके को जंग के मैदान में तब्दील कर दिया है। खामियाजा भी उन्हें ही भुगतना होगा।

जंग जल्द खत्म नहीं होगी

इजराइल में प्रधानमंत्री नेतन्याहू संसद से एक संशोधन के जरिए स्पेशल बजट चाहते हैं। हालांकि, अभी पिछले साल का ही बजट खत्म नहीं हुआ है। इसके बावजूद नेतन्याहू का नए सिरे से संसद के सामने जाना ये साबित करता है कि इजराइली सेना जंग को लंबा खिंचता देख रही है।

नेतन्याहू ने कहा- इस जंग में कई दिक्कतें हुई हैं। अब 100 दिन भी पूरे हो चुके हैं। और मुझे ये कहने में कोई दिक्कत नहीं कि यह वॉर लंबा चलेगा। हम ऐसे दुश्मन का मुकाबला कर रहे हैं, जो आम लोगों को ढाल बना रहा है। हालांकि, उसको हमने बहुत कमजोर कर दिया है।

बंधकों के परिजनों के प्रदर्शन पर नेतन्याहू ने कहा- हम आधे से ज्यादा होस्टेज को छुड़ाकर वापस ला चुके हैं। कुछ और लोग हमास के कब्जे में हैं। उम्मीद है बहुत जल्द इन लोगों को भी देश वापस लाया जाएगा। इसके लिए कुछ कदम उठाए गए हैं, कुछ बातें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं बताई जा सकतीं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 September 2024
मेलबर्न: ताइवान से लेकर लद्दाख तक चल रहे तनाव के बीच एशिया में सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्‍ट आ गई है। भारत रूस और जापान को पीछे छोड़ते हुए एशिया में…
 24 September 2024
ओटावा: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बार फिर विदेशियों की बढ़ती संख्या के मामले को उठाया है। ट्रूडो सरकार में इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने विदेशी…
 24 September 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के तीसरे दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। 32 दिन के भीतर ये दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात रही। मोदी 23…
 24 September 2024
श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा है कि वे भारत और चीन के बीच सैंडविच बनकर नहीं रहना चाहते हैं। मोनोकल मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में अनुरा…
 22 September 2024
बेरूत: इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि उसके शुक्रवार को लेबनान में किए गए हमले में हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स के कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। हमले में…
 22 September 2024
इस्लामाबाद: इस्लाम के प्रचार के नाम पर अपने भाषणों से नफरत फैलाने वाला भगोड़ा जाकिर नाईक पाकिस्तान जा रहा है। जाकिर नाईक की पाकिस्तान यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन की शुरुआत में चीन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड एक्टिव रहने के लिए बना है…
 22 September 2024
कोलंबो: श्रीलंका के चुनाव में नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के 9वें कार्यकारी राष्ट्रपति बनने वाले हैं। शुरुआती डाक मतदान परिणामों के आधार पर उनकी बढ़त…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका में क्वाड की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में परोक्ष रूप से पाकिस्तान का भी जिक्र आया। क्वाड समूह के नेताओं ने शनिवार को मुंबई के 26/11 आतंकी हमले और…
Advt.