साउथ फिल्म इंडस्ट्री लगातार माइथोलॉजी पर ऐसी फिल्में बना रही है जो बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं। मौजूदा ट्रेंड देखें तो ये छोटे बजट की माइथोलॉजिकल फिल्में सरप्राइज हिट भी साबित हो रही हैं।
हाल ही में आई 'हनुमान' का बजट 20 करोड़ था लेकिन 15 दिन में इसकी कमाई 250 करोड़ पार पहुंच गई है। फिल्म की सक्सेस को देखते हुए अब मेकर्स इसका सीक्वल 'जय हनुमान' बना रहे हैं जिस पर प्रोड्यूसर्स 1000 करोड़ तक लगाने को तैयार हैं।
ऋषभ शेट्टी की भूत कोला परंपरा पर बनी 'कांतारा' हो या भगवान कृष्ण पर बनी 'कार्तिकेय 2'। साउथ में बनी ये फिल्में अब पैन इंडिया ही नहीं बल्कि ग्लोबली भी सक्सेस हासिल कर चुकी हैं।
12 जनवरी को रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘हनुमान’ ने अब तक ग्लोबली 250 करोड़ रु. का कलेक्शन किया है। 15वें दिन भी इसने बॉक्स-ऑफिस पर 8.35 करोड़ की कमाई की है। यह फिल्म मात्र 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। ऐसे में यह कह सकते हैं कि इसने अपनी लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई की है।
तरण आदर्श बोले- वहां के मेकर्स सच्चाई से फिल्में बनाते हैं
इस बारे में जब हमने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श से बात की और उनसे इन लो-बजट माइथोलॉजिकल फिल्मों के हिट होने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि वहां (साउथ) के मेकर्स सच्चाई के साथ फिल्में बनाते हैं।
तरण ने कहा- 'हनुमान' बहुत ही कमाल की फिल्म है। इस कहानी के साथ-साथ उन्होंने जो फिल्म में हनुमान जी का पात्र डाला है वो वाकई में काबिले तारीफ है। फिल्म का एंड बहुत ही शानदार है। ओवरऑल मेकर्स ने हमारे रिलीजन को पूरी सच्चाई से पेश किया है।'
'हमने रामायण के नाम पर आदिपुरुष जैसी वाहियात फिल्म बनाई'
वहीं साउथ में पौराणिक फिल्मों के ट्रेंड पर उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि साउथ के मेकर्स सिर्फ माइथोलॉजिकल फिल्में ही बनाते हैं पर हां इतना जरूर है कि जब भी वो ऐसी फिल्में बनाते हैं तो सबकी भावनाओं का ध्यान रखते हुए पूरी ईमानदारी से बनाते हैं।
उसमें कोई बेवजह का ट्रैक एड नहीं करते जिस तरह से हमने 'आदिपुरुष' में किया। हमने 'रामायण' के नाम पर 500 करोड़ में कितनी वाहियात फिल्म बनाई थी वहीं आप साउथ की 'हनुमान' और 'कार्तिकेय-2' देखिए।'
इसके अलावा फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने सोशल मीडिया पर फिल्म की सक्सेस के बारे में लिखा है, 'ये फिल्म आस्था, भक्ति, ह्यूमर, इमोशन और एक्शन का मिलाजुला जबरदस्त कॉम्बिनेशन है इसलिए जबरदस्त परफॉर्म कर रही है।'
कटरीना-विजय सेतुपति, धनुष और महेश बाबू की फिल्मों को छोड़ा पीछे
12 जनवरी को ‘हनुमान’ का बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों से कॉम्पिटिशन था। किसी ने नहीं सोचा था कि तीन बड़ी स्टार्स की फिल्मों के साथ रिलीज हो रही तेजा सज्जा जैसे न्यूकमर की फिल्म हनुमान ब्लॉकबस्टर साबित होगी और 15 दिन में 250 करोड़ रु. का आंकड़ा छू लेगी।
‘हनुमान’ के साथ कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर ‘मैरी क्रिसमस’ रिलीज हुई थी। कटरीना और विजय जैसे बड़े स्टार्स की इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई गई थीं लेकिन ये पिट गई। 60 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अब तक केवल 23 करोड़ का कलेक्शन किया है।
धनुष स्टारर ‘कैप्टन मिलर’ भी 12 जनवरी को रिलीज हुई थी लेकिन ये भी उम्मीद के मुताबिक नहीं चली। फिल्म 15 दिन में 115 करोड़ रु. ही कमा पाई है। इसका बजट 50-60 करोड़ के आसपास था।
इसके अलावा महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ भी रिलीज हुई थी जिसने पहले दिन 94 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था। फिल्म 15 दिन में वर्ल्डवाइड 250 करोड़ कमा चुकी है लेकिन अब इसका कलेक्शन गिर गया है। वहीं ‘हनुमान’ का कलेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है।
क्या है हनुमान की कहानी?
इस फिल्म से डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत हुई है। फिल्म की कहानी अंजनाद्रि नाम के एक काल्पनिक स्थान की है, जहां तेजा सज्जा को भगवान हनुमान की शक्तियां मिलती हैं और फिर वो अंजनाद्रि के लिए लड़ता है।
इस माइथोलॉजी एक्शन-ड्रामा में कलयुग के सुपरहीरो की कहानी दिखाई गई है। तेजा सज्जा के साथ फिल्म में अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी शरतकुमार, विनय राय और राज दीपक शेट्टी भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर निरंजन रेड्डी कंदगाटला हैं। इसे तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया है।
‘जय हनुमान’ पर 1000 करोड़ लगाने को तैयार प्रोड्यूसर्स
‘हनुमान’ की जबरदस्त सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘जय हनुमान’ पर भी काम शुरू कर दिया है। प्रशांत वर्मा के मुताबिक, लोग उनसे कह रहे हैं कि वो फिल्म के सीक्वल ‘जय हनुमान’ को बनाने के लिए उन्हें 1000 करोड़ रु. तक देने को तैयार हैं लेकिन वो ऐसा नहीं करना चाहते हैं।
उनके पास फिल्म की स्क्रिप्ट रेडी है लेकिन वो क्लियर हैं कि वो बेवजह फिल्म पर पानी की तरह पैसे नहीं बहाएंगे। वो फिल्म शुरू करेंगे और तब जरूरत के मुताबिक फिल्म का बजट देखकर ही आगे बढ़ेंगे।
मेकर्स ने राम मंदिर निर्माण में दान किए 14 लाख
'हनुमान' के हिट होने का एक कारण ये भी है कि इसे अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के आसपास रिलीज किया गया। देश के भक्तिमय माहौल का फायदा फिल्म को मिला है और इस बात को मेकर्स भी मानते हैं।
यही वजह है कि जब फिल्म रिलीज होने वाली थी तो प्रोड्यूसर ने राम मंदिर के निर्माण में फिल्म की कुछ कमाई दान देने का वादा किया था। उन्होंने ऐलान किया था कि हर फिल्म के टिकट की बिक्री में से 5 रुपए दान देंगे। इस तरह से उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट को 14 लाख रुपए दान दिए थे।
सिर्फ सामंथा की ‘शाकुंतलम’ हुई थी फ्लॉप
2023 में सामंथा प्रभु कालिदास के नाटक 'अभिज्ञान शाकुंतलम' पर बेस्ड फिल्म 'शाकुंतलम' में नजर आई थीं। इस फिल्म में राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी को दिखाया गया था हालांकि फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
फिल्म का बजट तकरीबन 60 से 70 करोड़ था लेकिन इसकी कमाई 20 करोड़ रु. ही थी। माइथोलॉजी पर बनी यही एकमात्र फिल्म है जो पिछले कुछ सालों में फ्लॉप रही थी।
2022 में दो फिल्में थीं सरप्राइज हिट
2022 में भी माइथोलॉजी पर बनी दो फिल्मों इनमें 'कांतारा' और 'कार्तिकेय 2' ने अच्छी कमाई की थी। इन दोनों ही फिल्मों ने ये साबित कर दिया था कि कंटेंट के दम पर फिल्में फैंस का दिल जीत सकती हैं और बॉक्सऑफिस पर सक्सेस के झंडे गाड़ सकती हैं।
'कांतारा' ने कमाए थे 450 करोड़
2022 में रिलीज हुई 'कांतारा' इतनी बड़ी हिट होगी, इसका अंदाजा खुद इसके एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी को भी नहीं था। वर्ड ऑफ माउथ और यूनिक स्टोरीलाइन की वजह से ये फिल्म कमाल कर गई थी।
ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कांतारा' का बजट सिर्फ 16 करोड़ का था लेकिन इसने बॉक्स-ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 450 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये कन्नड़ सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी।
भूत कोला परंपरा पर थी कहानी
फिल्म में पंजुर्ली और गुलिया नाम के दो दैवों का जिक्र किया गया है। फिल्म में कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में मनाई जानी वाली भूत कोला की परंपरा भी दिखाई गई थी जिसमें मुख्य किरदार ऋषभ शेट्टी ने निभाया था। फिल्म की जबरदस्त सक्सेस देखते हुए ऋषभ शेट्टी ने इसके प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1' बनाने का ऐलान कर दिया था। ये फिल्म 2024 में रिलीज हो सकती है। फिल्म का बजट 125 करोड़ होने का अनुमान है।'कार्तिकेय 2' आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' पर भारी पड़ी थी
साउथ फिल्मों का कंटेंट एक बार फिर बॉलीवुड पर भारी पड़ा था जब 13 अगस्त, 2022 को फिल्म 'कार्तिकेय 2' रिलीज हुई थी। इस फिल्म की खास बात ये थी कि इस फिल्म ने अक्षय-आमिर की फिल्मों ’लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ को पछाड़ दिया था।
माना जा रहा था कि आमिर-अक्षय की फिल्मों के आगे ये शायद ही टिक पाए। लेकिन 'कार्तिकेय-2' का कलेक्शन आश्चर्यजनक रूप से लगातार बढ़ा और फिल्म जबरदस्त कमाई करने में कामयाब हो गई।
कृष्ण की नगरी द्वारिका पर थी कहानी
कार्तिकेय 2 द्वारिका, कृष्ण और माइथोलॉजी पर आधारित थी। फिल्म के हीरो निखिल सिद्धार्थ और एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन थी। दोनों का ही नॉर्थ इंडिया में कोई फैन बेस नहीं था। फिल्म में अनुपम खेर ही एकमात्र ऐसा चेहरा थे जो कि उत्तर भारत के दर्शकों के लिए जाना-पहचाना था। फिर भी फिल्म अपनी कहानी, पिक्चराइजेशन और अभिनय के दम पर तकरीबन 121 करोड़ रु. कमाने में कामयाब हुई थी।
वहीं,180 करोड़ के बजट में बनी लाल सिंह चड्ढा केवल 130 करोड़ रु. ही कमा पाई थी। अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' ने केवल 61 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि इसका बजट 70 करोड़ था।
'कल्कि 2898 AD' में दिखेगी विष्णु के अवतार कल्कि की कहानी
अब बात करें 2024 की तो माइथोलॉजी पर बनी फिल्मों का ट्रेंड इस साल भी बरकरार रहने वाला है। इस साल बजट के लिहाज से रिलीज होने वाली सबसे महंगी फिल्मों में से एक 'कल्कि 2898 AD' की कहानी भी माइथोलॉजी पर बेस्ड है जिसमें साइंस फिक्शन भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म में भगवान विष्णु का कल्कि अवतार दिखाने की कोशिश की गई है।
पिछले साल रिलीज हुए टीजर में दिखाया गया था कि कैसे दुनिया भर में चारों तरफ अंधेरे का राज कायम हो गया है। लोगों को कैद कर लिया गया है। बच्चे और बूढ़ों को भूखा रखा जा रहा है। लोगों के पास पीने को पानी नहीं है। लोगों को दिनदहाड़े मौत के घाट उतारा जा रहा है। इस बीच एक शख्स के हाथ में हनुमान जी की छोटी सी मूर्ति दिखाई देती है। लोग जैसे ही भगवान को याद करते हैं, प्रभास मसीहा बन उनकी मदद करने हाजिर हो जाते हैं।
इसे तेलुगु सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर नाग अश्विन ने बनाया है। इस पैन इंडियन फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी दिखेंगे। फिल्म का बजट 500 करोड़ है। इसकी रिलीज डेट 9 मई, 2024 है।