पटियाला । पंजाब में भले ही कांग्रेस की सरकार हो पर यहां इस बार के विधानसभा चुनावों में हिंदू वोट बैंक निर्मायक भूमिका में होगा। हिंदू हितों की बात करने वाले राजनीतिक दल को समर्थन देने के साथ हिंदू वोट बैंक को संगठित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक तेज तर्रार नेता डा. प्रवीण भाई तोगड़िया 10 जनवरी को पंजाब दौरे पर पहुंच रहे हैं।
डा. तोगड़िया अपने चिर-परिचित अंदाज में राजनीतिक दलों को चुनावों में चुनौती देंगे। उनके पंजाब दौरे का आगाज पटियाला से होगा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कपूर ने कहा कि तोगड़िया का पंजाब दौरा अहम होगा और हिंदुओं को नजरअंदाज करने वाले राजनीतिक दलों को सबक होगा।
डा. प्रवीण भाई तोगड़िया अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का गठन कर विभाजित हिंदुओं को संगठित करने का काम कर रहे हैं। पंजाब के वरिष्ठ हिंदू नेता और परिषद के वरिष्ठ उप प्रधान विजय कपूर सहित पंजाब के कई हिंदू नेता डा. तोगड़िया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने के पहले अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने पंजाब के राजनीतिक समीकरण बदलने के लिए कमर कसी है।
परिषद के वरिष्ठ उप प्रधान विजय कपूर ने कहा कि डा. तोगड़िया का पंजाब दौरा इसलिए अहम है क्योंकि हर चुनावों में जातिवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है और हिंदुओं को विभाजित करने की साजिश चल रही है। बेशक पंजाब में करीब 40 प्रतिशत हिंदू वोट बैंक है लेकिन राजनीतिक पार्टियां इनका इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए करती रही है। विजय कपूर ने कहा कि इस बार हिंदू वर्ग चुनावी समीकरण बदलेगा और डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया हिंदुओं को संगठित कर राजनीतिक पार्टियों पर हिंदू हितों को लागू करने का दबाव बनाएंगे।