आगरा । आगरा में शराब तस्करी बदस्तूर जारी है। पुलिस पिछले तीन माह में 1,30,543 लीटर शराब पकड़ चुकी है। इतनी शराब में दो स्विमिंग पूल भर जाते। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब तस्करी का अवैध धंधा कितना बड़ा है। करोड़ों का माल इधर से उधर जाता है।
हरियाणा में उत्तर प्रदेश से सस्ती शराब है। मुनाफे के लिए माफिया और दबंग शराब की तस्करी करते हैं। इनका बड़ा नेटवर्क है। एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 21 अक्तूबर 2021 से जोन में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। तस्करी की शराब लाने और बेचने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के मुकदमे भी लिखे जा रहे हैं। आगरा से ज्यादा शराब अलीगढ़, मथुरा और एटा में पकड़ी गई है। शराब तस्करी में लिप्त लोग पुलिस से बचने के लिए आए दिन रास्ते और तरीके बदलते हैं। कम माल लग्जरी गाड़ियों से लाया जाता है। माल अधिक होने पर कंटनेर का प्रयोग किया जाता है। हरियाणा में कुछ लोग ऐसे हैं जो सिर्फ तस्करों को ही शराब बेचते हैं।
उनके कहने पर ऑर्डर पर माल तैयार कराते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। पिछले दिनों हरियाणा पुलिस के अधिकारियों के साथ शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बैठक भी हुई थी। पहली बार किसी बैठक में थाना प्रभारियों को भी शामिल किया गया। जानकारों की मानें तो होटलों और क्लबों में बने एक स्विमिंग पुल में 60 हजार लीटर करीब पानी आता है। आगरा जोन में पुलिस 1.30 लाख लीटर से अधिक शराब पकड़ चुकी है। जब्त की गई शराब से दो स्विमिंग पुल भर जाते।