भोपाल । शहर में वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सघन चैकिंग/पेट्रोलिंग कर अपराधियों की धरपकड व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके तारतम्य में दिनांक 28.11.21 को शाहपुरा पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की नया पुल स्वर्ण जयंती पार्क के पास दो व्यक्ति जिनके पास देशी कट्टा व पिस्टल होने की सूचना पर तस्दीक की जाकर घेरा बंदी कर पकडा गया जिन्होने अपना नाम भूपेन्द्र रजक उर्फ ए डी नागर व अजय बानखडे बताया ।
जिनमें से भूपेन्द्र रजक के पास से एक देशी कट्टा मय एक कारतूस व अजय बानखडे के पास से एक देशी पिस्टल मय कारतूस के पृथक पृथक जप्त की गई एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अपने अन्य दो साथी साहिल बिलवे व एक नाबालिग के साथ थाना शाहपुरा क्षैत्र में विभिन्न् चोरी की घटनायें कारित करना स्वीकार किया गया जिनको गिरफ्तार कर सभी नकबजनों से सोने चाँदी के जेवरात कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये के जप्त किये गये है ।
अजय बानखडे ने एक मो.सा. चोरी करना स्वीकार किया है जो जप्त होना शेष है। आरोपीगणों से अन्य प्रकरणों में पूंछताछ जारी है । आरोपीगणों के विरूद्ध पूर्व से थाना शाहपुरा में चोरी/नकजबनी के आपराधिक प्रकरण दर्ज है ।
नाम आरोपीः-
1. भूपेन्द्र रजक उर्फ ए डी नागर पिता गोविन्द रजक उम्र 20 साल नि. सर्वधर्म बी सेक्टर कोलार रोड भोपाल ।
2.अजय बानखडे पिता जगन बानखडे उम्र 25 साल नि. ब्लाक न. 32 टी 5 इन्द्रा नगर शाहपुरा भोपाल ।
3. साहिल बिलवे पिता मोहन बिलवे उम्र 18 साल नि. ब्लाक न. 45 टी 1 इन्द्रा नगर शाहपुरा भोपाल ।
4. एक अन्य नाबालिग ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुरा निरीक्षक महेन्द्र कुमार मिश्रा व उनकी टीम उनि नवीन पाण्डेय, प्रआर 459 कन्हैयालाल यादव , आर. 2994 चन्द्रपाल सिंह, आर. 2450 शिव कुमार, आर. 3045 विपिन जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।