मुनव्वर फारुकी ने रविवार की रात बिग बॉस 17 का खिताब जीत लिया है। अभिषेक कुमार रनरअप रहे। जीतने पर मुनव्वर को इनाम में 50 लाख रुपए, गाड़ी और बिग बॉस की ट्रॉफी मिली है। फिनाले में मुनव्वर ने अभिषेक कुमार को वोटिंग पोल में हरा दिया।
शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की दौड़ में अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी शामिल थे। इस सीजन की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई थी। सलमान खान ने इस पॉपुलर रियलिटी शो को होस्ट किया। मुनव्वर ने अपनी वर्क और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। उन्होंने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया। पेश हैं बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:
सवाल- 'बिग बॉस 17' का खिताब जीतने के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं?
जवाब- ये लम्हा मेरे लिए बहुत खास है। घर से बाहर आकर, लोगों का प्यार देखकर काफी खुशी महसूस हो रही है। घर के अंदर बहुत सारी चीजों से हम लोग गुजर रहे थे। ऐसे में ट्रॉफी जीतकर ऐसा लग रहा है जैसे घर से बाहर ट्रॉफी लेकर आया हूं। घर के अंदर लाइफटाइम के एक्सपीरिएंस मिले। कुछ ऐसे अनुभव भी रहे, जिन्हें सोच कर मुझे अफसोस हुआ। उम्मीद करता हूं इन सारे अनुभवों से सीखूंगा और एक बेहतर इंसान बनूंगा।
सवाल- अगर अभिषेक 'बिग बॉस 17' का शो जीतते, तो क्या आपको इतनी ही खुशी होती?
जवाब- मुझे मेरे हारने का गम जरूर होता, लेकिन कम होता। मैंने हमेशा अभिषेक को एक डिजर्विंग कंटेस्टेंट माना। अभिषेक मेरा भाई है, जीत की ट्रॉफी उसी की है।
सवाल- अपने फैंस के लिए क्या कहना चाहेंगे?
जवाब- फैंस के प्यार के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। मुझे पता है मैं इन नंबर्स (ऑडियंस वोटिंग पोल) के साथ अंदर नहीं गया था। जब इतने ज्यादा लोगों ने मुझे वोट दिया, तो इसका मतलब उन्होनें कहीं ना कहीं मुझसे कनेक्ट किया है। लोगों ने मुझे समझा है और मुझे खूब प्यार दिया है। जब मैं गिरा, तो लोगों ने मुझे और नहीं गिराया बल्कि संभलने के लिए हाथ दिया। मेरी तकलीफों के वक्त भी हमेशा ऑडियंस ने मेरा साथ दिया। मेरी गलतियों पर मुझे जज नहीं किया बल्कि एक मौका दिया जहां मैं वो गलतियां सुधार सकूं।
सवाल- शो के दौरान आपकी पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रही है। ऐसे में शो से निकलने के बाद आप काम पर या अपनी पर्सनल लाइफ को ठीक करने पर फोकस करेंगे?
जवाब- वर्क लाइफ जरूर मेरी प्रायोरिटी होगी। मगर हां, अब जिस तरह के सवाल मुझे हर दिन सुनने और जवाब देने पड़ेंगे, उसके लिए मुझे काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी बैलेंस करना बहुत जरूरी है। मुझे पता है आप लोग सिर्फ काम के सिलसिले में बात नहीं करेंगे, इसलिए निजी जिंदगी की जो चीजें बाहर आई हैं, उस पर जरूर फोकस करूंगा। सबसे पहले खुद पर ध्यान दूंगा कि मैं किसी को हर्ट (निराश) ना करूं।
सवाल- जब आएशा की शो में एंट्री हुई, उस वक्त कैसा लगा था? क्या आपको लगा था कि उनकी एंट्री से शो या आपकी पर्सनल लाइफ पर असर पड़ेगा?
जवाब- सच कहूं तो आएशा के आने पर मैं गेम से डिस्ट्रैक्ट (भटक जाना) हो गया था। उसके आने के बाद मुझे गेम का ख्याल नहीं आया। दरअसल उसे देख कर मुझे लगा कि मेरी पर्सनल लाइफ अब शो पर आ गई है। इसलिए अभी मुझे इस पर्सनल लाइफ को ठीक करना है।
सवाल- आपने 'बिग बॉस 17' शो से क्या सीखा?
जवाब- इस शो से मुझे लाइफटाइम का एक्सपीरिएंस मिला जो मैं फिर कभी, कहीं और नहीं ले पाऊंगा। मैं अब एक और बेहतर मुनव्वर बन गया हूं, जो अपनी जिंदगी के कुछ पहलुओं को लेकर काफी क्लीयर और स्ट्रॉंग है। कमिट्मन्ट, क्लोजर, हां का मतलब हां और ना का मतलब ना पर ध्यान दूंगा। मैं चाहता हूं लोग मेरे विचार सुनें और समझें।