भोपाल: छोला इलाके में मंगलवार शाम छठी कक्षा के 12 साल के बच्चे ने अपने घर में जान दे दी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला लेकिन बच्चे के छोटे भाई-बहनों ने बताया कि वो पढ़ाई में कमजोर था और उसे डर था कि वो परीक्षा में फेल हो जाएगा। उसने अपने भाई-बहनों से कहा था कि अगर वो पेपर अच्छे से नहीं लिख पाया तो वो जान दे देगा।पढ़ने में कमजोर था अंकित साहू
पुलिस ने बताया कि मृतक अंकित साहू, प्रकाश साहू का बेटा था और अपने माता-पिता के साथ भानपुर इलाके में रहता था। प्रकाश कबाड़खाने में मजदूरी करते हैं, जबकि उनकी पत्नी एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई में काम करती हैं।
माता-पिता नहीं थे तो उठाया खौफनाक कदम
मंगलवार को अंकित स्कूल से घर लौटा, उस समय उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे। रात करीब 8 बजे जब उसके माता-पिता घर लौटे तो उसने बार-बार खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा अंकित अंदर फांसी पर लटका हुआ था। सूचना मिलते ही छोला पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया।
नंबर खराब होने पर उठाया कदम
जांच अधिकारी ASI राकेश शुक्ला ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि अंकित ने शायद यह कदम परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण उठाया होगा। उसे डर था कि वह परीक्षा में फेल हो जाएगा। उसे डर था कि वह परीक्षा में फेल हो जाएगा। पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है।