नई दिल्ली । पंजाब में कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर बयानों का तीर चलाया। पार्टी आलाकमान पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस के सीएम चेहरे की बात तो सब कर रहे हैं लेकिन कोई ये भी 60 विधायकों की बात नहीं कर रहा है। कोई भी सरकार गठन के रोडमैप के बारे में बात नहीं कर रहा है। बताया जा रहा है कि सीएम रेस को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी सिद्धू से आगे चल रहे हैं। ऐसे में नाराज सिद्धू को मनाने के लिए पार्टी को परेशानी हो रही है। ये बात भी सामने आ रही है कि सिद्धू और चन्नी पर कांग्रेस पार्टी ढाई-ढाई साल सीएम पर फैसला ले सकती है। शनिवार को पंजाब में पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर फिर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पंजाब को ये तय करना है कि सीएम चेहरा कौन होगा, लेकिन इससे भी बड़ी बात कोई 60 विधायकों पर बात नहीं कर रहा है। कोई भी सरकार गठन के रोडमैप के बारे में बात नहीं कर रहा है। अमृतसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा, “क्या नवजोत सिंह सिद्धू मुद्दों की राजनीति से भटक गए? क्या सिद्धू नीतियों से भटक गए? क्या सिद्धू ने बजटीय आवंटन में घोटाला किया? सिद्धू ने अपने कारोबार को बढ़ाया है। मेरा पंजाब मॉडल बच्चों, युवाओं और राज्य के लोगों की जिंदगी बदलने वाला है। गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को सिद्धू ने बगावती तेवर अख्तियार करते हुए कहा था कि अगर पार्टी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर सही फैसला लेती है, तो कांग्रेस पंजाब में 70 सीटें जीत सकती है।