भोपाल । एजुकेशन और कंस्ट्रशन से जुड़े भोपाल के सेज ग्रुप के भोपाल-इंदौर के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। बुधवार सुबह ही इनकम टैक्स विभाग के अफसर ग्रुप के ऑफिस और निवास पर पहुंचे। जहां दस्तावेजों की जांच शुरू की। कार्रवाई जारी है। सेज ग्रुप का एमपी नगर में ऑफिस है।
जहां पर बुधवार सुबह चार गाड़ियों में इनकम टैक्स विभाग के अफसर और कर्मचारी पहुंचे। इसके बाद दस्तावेजों की जांच शुरू की। मुख्य गेट पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए, जो किसी को भी अंदर-बाहर नहीं आने-जाने दे रहे थे। कुछ को भीतर नहीं जाने दिया गया। आय से अधिक संपत्ति का मामला बताया जा रहा है।
बताया जाता रहा है कि एजुकेशन से जुड़े मध्य प्रदेश के सेज ग्रुप पर आयकर की टीमों ने बुधवार को अलसुबह से कार्रवाई की है। सेज ग्रुप के आधा दर्जन ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है जिसके भोपाल और इंदौर में चलने की बात सामने आई है।
सोशल मीडिया पर यह जानकारी तेजी से वायरल हुई है और भोपाल में सेज ग्रुप के अरेरा कॉलोनी, अयोध्या बायपास सहित कुछ अन्य ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य ग्रुप पर भी छापे की सूचना बताया जाता है कि सेज ग्रुप के अलावा एक अन्य एजुकेशन ग्रुप पर भी छापे की सूचना है लेकिन इस बारे में अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं, सेज ग्रुप के लिए पहुंची टीमों की कार्रवाई के लिए मंगलवार को आयकर ऑफिस में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठकें हुई थीं।