इंदौर की प्रतिष्ठित ज्योतिर्विद संगीता शर्मा को अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मलेन 2024 में 'हिन्द गौरव सम्मान' से सम्मानित किया गया है। 9 और 10 जून को इंदौर में आयोजित इस महासम्मलेन 2024 में विभिन्न देशों से आए ज्योतिषाचार्यों और वास्तु विशेषज्ञों ने भाग लिया और अपने ज्ञान एवं अनुभवों को साझा किया। इस आयोजन ने ज्योतिष और वास्तु के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम अनुसंधानों और प्रगतियों को प्रोत्साहित किया।
मां शारदा ज्योतिषधाम अनुसन्धान संस्थानम, इंदौर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दर्श जी रावत, मानवेन्द्र जी रावत और दिनेश गुरूजी ने संगीता शर्मा को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। यह सम्मान संगीता शर्मा को ज्योतिष विज्ञान के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान और समर्पण के लिए प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर ज्योतिर्विद संगीता शर्मा ने कहा, "यह सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए गर्व की बात है और यह मेरे कार्य के प्रति लोगों के विश्वास और समर्थन का प्रतीक है। मैं इस सम्मान को अपनी प्रेरणा का स्रोत मानती हूँ और यह मुझे और भी अधिक मेहनत और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। ज्योतिष विज्ञान के क्षेत्र में मेरा सफर आसान नहीं रहा है। इस क्षेत्र में अनुसंधान और ज्ञान के विस्तार के लिए मैंने कई वर्षों तक निरंतर प्रयास किया है। मेरी कोशिश हमेशा से रही है कि मैं अपने ज्ञान और अनुभव को समाज के लाभ के लिए उपयोग कर सकूं। आने वाले समय में, मैं अपने अनुसंधान को और आगे बढ़ाने और ज्योतिष एवं वास्तु विज्ञान के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहूंगी। मेरा यह प्रयास है कि लोगों को यह विश्वास दिला सकूँ कि 'बदला भी जा सकता है भाग्य'।"