12 साल में डेवलप नहीं कर पाए इंडस्ट्रियल एरिया:देवास के कालूखेड़ी में अब नहीं बनेगा औद्योगिक क्षेत्र, सरकार ने वापस लिया फैसला

Updated on 02-11-2024 01:47 PM

प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी सरकार के फैसलों को अमल में लाने को लेकर कितनी गंभीर है, इसका ताजा मामला देवास जिले के कालूखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र के रूप में सामने आया है। राज्य सरकार ने 12 साल पहले लिए गए एक फैसले में इस गांव को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया था, लेकिन इतने सालों में यहां कोई सुविधा विकसित नहीं की जा सकी।

अब सरकार ने इस गांव में 47.46 एकड़ जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र का प्रस्ताव रद्द कर दिया है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पिछले सात महीनों से क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का आयोजन कर छोटे-बड़े उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेश को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) विभाग द्वारा उज्जैन संभाग के देवास जिले के कालूखेड़ी को औद्योगिक क्षेत्र बनाने का आदेश 17 जनवरी 2012 को जारी किया गया था। इस आदेश में इस गांव की 19.01 हेक्टेयर (47.46 एकड़) जमीन पर एमएसएमई उद्योगों के लिए व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए थे।

हालांकि, कालूखेड़ी को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किए जाने के बावजूद भूमि का विकास नहीं किया गया, और न ही औद्योगिक क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य किए गए। इसके कारण उद्योगों के लिए जमीन आवंटित नहीं हो सकी। इसे देखते हुए एमएसएमई विभाग के उप सचिव ने कालूखेड़ी को औद्योगिक क्षेत्र बनाने की अधिसूचना को डिनोटिफाई कर दिया है।

सीएम कर रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पिछले सात महीनों से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से रोजगार और निवेश बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। जहां लैंडबैंक नहीं है, वहां सीएम के निर्देश पर लैंडबैंक बनाने की कार्रवाई भी की जा रही है।

उज्जैन में इसी के तहत तेजी से भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। 1 और 2 मार्च को उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित करने के बाद, सीएम यादव 20 जुलाई को जबलपुर और फिर 20 अगस्त को ग्वालियर, वहीं 26 सितंबर को सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कर चुके हैं। इसी तरह, 23 अक्टूबर को रीवा में भी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हो चुका हैं। 

उज्जैन में 1170 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

उधर, उज्जैन संभाग में उज्जैन-देवास मार्ग पर उज्जैन से लगभग 14 किमी और देवास से 18 किमी दूरी पर उद्योगपुरी का विकास हो रहा है, जिसके लिए अलग से जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। नरवर गांव के पास बने औद्योगिक क्षेत्र में पहले से 458 हेक्टेयर जमीन है, और अब इसके आस-पास के गांवों में इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट के लिए भूमि अधिग्रहित की जा रही है।

कॉन्क्लेव के बाद 200 एकड़ जमीन की डिमांड

अधिकारियों के अनुसार, विक्रम उद्योगपुरी सात गांवों में फैला हुआ है। उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बाद यहां 200 एकड़ जमीन की मांग 31 उद्योगपतियों ने की है। औद्योगिक निवेश की संभावनाओं को देखते हुए सरकार ने यहां की 473 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण शुरू किया है और नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 60 दिनों के भीतर यह अधिग्रहण पूरा कर लिया जाएगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
 25 November 2024
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
 25 November 2024
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
 25 November 2024
मध्यप्रदेश में अब किसी ने पेपर लीक किया तो उसे आजीवन कारावास और 1 करोड़ रु. तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। कोई नकल करता पकड़ा जाएगा तो वह…
 25 November 2024
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
 25 November 2024
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
 25 November 2024
भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल हो गए, लेकिन इसका असर अब भी लोगों और उनकी अगली पीढ़ियों पर महसूस किया जा रहा है। दो और तीन दिसंबर 1984 की…
 25 November 2024
भोपाल। मंगलवारा थाना इलाके में दिनदहाड़े एक दो वर्ष के बालक के अपहरण से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर 12 घंटे के अंदर एक…
 25 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…
Advt.