मुंबई । पेटीएम की खराब लिस्टिंग को पछा़डकर आईपीओ बाजार एक बार फिर से गुलजार होने को तैयार है। अगले कुछ महीनों में बाजार में छह कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) आने वाले है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बाजार नियामक सेबी ने छह कंपनियों के आईपीओ के लिए जमा ड्राफ्ट पेपर को मंजूरी दी है। इन कंपनियों में मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज, रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज, पूर्णिक बिल्डर्स, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज और प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज शामिल हैं।
हैदराबाद मुख्यालय वाली मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज आईपीओ के माध्यम से 1638.71 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इसमें से 600 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटरों और शेयरधारकों की तरफ से 1038.71 करोड़ रुपए के शेयर, ऑफर-फॉर-सेल के तहत बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। रियल एस्टेट डेवलपर पुराणिक बिल्डर्स के आईपीओ में 510 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों की तरफ से करीब 9.45 लाख शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे।
जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को कम करने के लिए करेगी। ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी प्रोवाइडर रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में 400 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों की तरफ से 2.26 करोड़ तक के प्रमोटरों की तरफ से ऑफर फॉर सेल के रखे जाएंगे। ट्रेक्सन टेक्नोलाजी का आईपीओ ऑफर फॉर सेल होगा, जिसके तहत प्रमोटर्स 3.86 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखेंगे। वहीं प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज का आईपीओ भी ऑफर-फॉर-सेल है, जिसके तहत प्रमोटर करीब 86 लाख शेयर बेचेंगे।