तेल अवीव: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के हिब्रू भाषा में बनाए गए अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। एक्स ने उनके अकाउंट को सस्पेंड करने की पीछे की वजह नियमों का उल्लंघन बताया है। खामेनेई का ये एक्स अकाउंट शुरू होने के सिर्फ कुछ घंटे के अंदर ही बंद कर दिया गया। ईरान पर शनिवार को हुए इजरायल के सैन्य हमलों के बाद शनिवार देर रात खामेनेई ने हिब्रू में अपना ये अकाउंट लॉन्च किया गया था। इसके कुछ ही घंटे में इसे सस्पेंड कर दिया गया। खामेनेई का पुराना ट्विटर अकाउंट पहले की तरह ही चल रहा है।
ईरान के नेता खामेनेई एक्स पर हिब्रू भाषा के अपने अकाउंट से सिर्फ दो पोस्ट ही कर सके। पहली पोस्ट में उन्होंने सिर्फ अकाउंट शुरू करने की जानकारी दी। रविवार को खामेनेई ने एक और ट्वीट में कहा, 'जायोनी शासन (इजरायल) ने ईरान की ताकत को आंकने में बड़ी गलती की है। हम इजरायल को समझाएंगे कि ईरानी राष्ट्र के पास क्या ताकत, क्षमता और इच्छा है।'
इजरायली हमले के बाद किए गए दोनों पोस्ट
खामेनेई ने ये दोनों पोस्ट ईरान के सैन्य ठिकानों पर इजराइल के हमले के बाद किए गए। अपने मुख्य एक्स अकाउंट पर भी कई बार खामेनेई हिब्रू में पोस्ट करते रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने हिब्रू में ही अकाउंट शुरू किया, जिसे इजरायल के लोगों तक सीधे संदेश देने की कोशिश की तरह देखा गया। इस अकाउंट पर किए गए उनके ट्वीट की काफी चर्चा है।
ईरान ने बताया है कि शनिवार को उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमलों में दो सैनिकों की मौत हुई है। इजरायल ने मिसाइल फैसिलिटी, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल और दूसरी हवाई क्षमताओं पर एक साथ हमला किया था। ईरान ने हमले में सीमित क्षति की बात कही है।
इजरायल ने इस हमले को ईरान के हमले का जवाब कहा। इजरायल ने कगहा कि इस हवाई हमले से उसने ईरान के 1 अक्टूबर के मिसाइल हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हमले को अंजाम देने के बाद उसके युद्धक विमान सुरक्षित लौट आए हैं और मिशन पूरा हो गया है। अब दुनिया की निगाह ईरान के रुख की तरफ है।