इजराइली डेलिगेशन इजिप्ट पहुंचा लाल सागर में US-UK ने हूती विद्रोहियों का हमला नाकाम किया

Updated on 11-01-2024 12:41 PM

इजराइल और हमास की जंग में सीजफायर की नई कोशिश शुरू हो गई है। बुधवार को इजराइल का एक डेलिगेशन इजिप्ट की राजधानी काहिरा पहुंचा। माना जा रहा है कि यहां कतर के अफसर भी मौजूद हैं। नई कोशिश के तहत इजराइल चाहता है कि हमास सबसे पहले 132 बंधकों को रिहा करे और इसके बाद उससे किसी तरह की बातचीत शुरू हो।

दूसरी तरफ, अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन्स शुरू कर दिए हैं। बुधवार को दोनों देशों की नेवी ने एक कम्बाइंड ऑपरेशन में हूती विद्रोहियों का एक बड़ा हमला नाकाम कर दिया।

काहिरा में नए सिरे से बातचीत

बातचीत के लिए काहिरा पहुंचे इजराइली डेलिगेशन में शामिल अफसरों के नाम नहीं बताए गए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक- इजिप्ट और कतर के अलावा इस बातचीत में अमेरिका भी शामिल है। इजराइल ने कुछ दिन पहले साफ कर दिया था कि हमास से बातचीत की पहली शर्त ये है कि वो सबसे पहले 132 बंधकों को रिहा करे और इसके बाद किसी तरह की बातचीत हो सकती है।

इजिप्ट के एक अफसर ने इस शर्त की पुष्टी की है। उसने कहा- हम सब मिलकर हमास को इस बात के लिए तैयार करना चाहते हैं कि अगर वो बंधकों को छोड़ देता है तो गाजा में हालात सुधर सकते हैं।

कुछ दिन पहले एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि इजराइली इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद को बंधकों की लोकेशन मिल चुकी है, लेकिन दिक्कत ये है कि हमास का आतंकी सरगना सिनवार उन्हें शील्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।

हूती विद्रोहियों पर हमला

अमेरिका और ब्रिटेन ने लाल सागर में हूती विद्रोहियों को लगातार दूसरे दिन बड़ा नुकसान पहुंचाया। यहां हूती विद्रोहियों के ड्रोन और मिसाइल्स मौजूद थीं। इनका इस्तेमाल ट्रेड शिप्स को हाईजैक करने में किया जाता था। माना जा रहा है कि इनमें ज्यादातर हथियार और छोटी मिसाइलें ईरान ने ही हूती विद्रोहियों को मुहैया कराई थीं।

इजराइल पर अमेरिकी दबाव बढ़ा
इजराइल और अरब देशों के रिश्ते सुधारने के लिए अमेरिका लगातार कोशिश करता रहा है। सितंबर 2023 में प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने साफ तौर पर कहा था कि वो अपने टैन्योर में इजराइल और अरब देशों के बीच नॉर्मल डिप्लोमैटिक रिलेशन चाहते हैं। बाइडेन ने इस मामले में खास तौर पर सऊदी अरब का नाम लिया था। हालांकि, इजराइल और हमास जंग के बाद यह काम मुश्किल नजर आता है।

मंगलवार को एंटनी ब्लिंकन ने इसी तरफ इशारा किया और अच्छे रिश्तों की पहल इजराइल की तरफ से कराए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा- अरब वर्ल्ड में अमन की बहुत जरूरत है और मैं चाहता हूं कि इजराइल अब अरब देशों से अपने रिश्ते सुधारे। उसके पास यह बहुत अच्छा मौका भी है, क्योंकि अरब देश भी नहीं चाहते कि इस इलाके में जंग के हालात बार-बार बनें।

अमेरिका के फाइटर जेट्स और ब्रिटिश नेवी ने बुधवार को मल्टीलेवल ऑपरेशन शुरू किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक- हूती विद्रोहियों की तरफ से अमेरिका के एक जहाज को निशाना बनाए जाने की तैयारी थी। इसके पहले ही रेड सी में तैनात अमेरिकी वॉरशिप आईजनहॉवर ने एक्शन लिया। इसमें ब्रिटिश नेवी ने भी मदद की। इसके बाद हूती विद्रोहियों के हमले को नाकाम कर दिया गया।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 November 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका में इस हफ्ते थैंक्सगिविन की छुट्टियों के दौरान लाखों लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग अपनी यात्रा को ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए आसान ट्रैवेल…
 29 November 2024
मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई सीनेट ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने वाला विधेयक बृहस्पतिवार का पारित कर दिया। दुनिया में यह इस…
 29 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान एक बार फिर राजनीतिक अस्थिरता के भंवर में फंस गया है। राजधानी इस्लामाबाद में लॉकडाउन, पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर देना और शूट एट साइट के ऑर्डर…
 29 November 2024
दमिश्क: लेबनान में हिजबुल्लाह की कमर टूटने के बाद अब ईरान को सीरिया में बड़ा झटका लगा है। इजरायल के अभियान के बाद सीरिया में ईरान समर्थित असद सरकार के खिलाफ…
 29 November 2024
सीरिया में विद्रोही गुटों के हमले में बुधवार को 89 लोग मारे गए। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये पिछले 4 साल में विद्रोहियों की तरफ से किया गया…
 29 November 2024
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। CNN के मुताबिक पुतिन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव जीतकर ट्रम्प…
 29 November 2024
इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण प्रभु दास को लेकर अपना रुख साफ किया है। इस्कॉन ने शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा…
 29 November 2024
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को संसद में बताया कि कनाडा के वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के ‘ऑडियो-वीडियो’ मैसेज पर निगरानी रखी जा रही थी और यह अभी…
 28 November 2024
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के चीफ प्रॉसिक्यूटर करीम खान ने म्यांमार के मिलिट्री लीडर मिन आंग ह्लाइंग के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अपील की है। मिन आंग पर…
Advt.