इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट बोले- भारत को हम एक बड़े मित्र के रूप में देखते हैं

Updated on 21-10-2021 11:44 PM

यरूशलम इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट कहा कि भारत को हम एक बड़े मित्र के रूप में देखते हैं। यह बात इजरायल दौरे पर पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीक को दौरान कही। इस दौरान इजरायली पीएम की बॉडी लैंग्वेज और चेहरे पर खुशी देखते ही बनी। उन्होंने जयशंकर के साथ मुलाकात में कहा कि मैं इजरायल के लोगों की तरफ से बोल रहा हूं कि हम भारत से प्यार करते हैं। हम भारत को एक बड़े मित्र के रूप में देखते हैं और सभी क्षेत्रों में आपसी संबंधों को बढ़ाने की आशा रखते हैं। अगस्त महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट के साथ फोन पर बातचीत की थी।

इस समय भारतीय वायु सेना के मिराज-2000 लड़ाकू विमान इजरायली वायु सेना के साथ युद्धाभ्यास भी कर रहे हैं। बैठक के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया कि हमारी सामरिक गठबंधन की सम्पूर्ण क्षमता को हासिल करने के लिये गर्मजोशी से पूर्ण एवं विस्तृत चर्चा की। इसके बारे में प्रधानमंत्री बेनेट का उद्देश्यपूर्ण और केंद्रित रूख काफी उत्साहवर्द्धक था। जयशंकर ने कहा कि बेनेट का सामरिक दृष्टिकोण भी काफी मूल्यवान रहा। उन्होंने कहा, भारत और इजरायल अगले 30 वर्षो के लिये गठबंधन की दृष्टि को हासिल करने के लिए और करीबी से काम करेंगे। जयशंकर ने पीएम बेनेट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं पहुंचाई।


इससे पहले, जयशंकर ने इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से भेंट की तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने सहित आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया। जयशंकर पांच दिवसीय यात्रा पर इजरायल पर हैं। विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली इजरायल यात्रा है। वह इजरायल के विदेश मंत्री येर लेपिड के निमंत्रण पर यहां आए हैं। यह बैठक बेत हानासी में हुई, जो इजरायली राष्ट्रपति का अधिकारिक आवास है। जयशंकर ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मिलकर प्रसन्न हूं। हमारी चर्चा में बदलते भू राजनीतिक परिदृश्य के आयाम शामिल रहे।

 उन्होंने कहा कि हम द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने की प्रतिबद्धता की काफी सराहना करते हैं वहीं, राष्ट्रपति हर्जोग ने अपने ट्वीट में कहा कि दो प्राचीन राष्ट्र, दो गौरवशाली लोकतंत्र। हमारे करीबी मित्र और सहयोगी भारत के विदेश मंत्री डा. जयशंकर के साथ सफल चर्चा रही। प्रौद्योगिकी, कारोबार, ऊर्जा और अन्य क्षेत्र में इजराइल भारत गठजोड़ के लिये काफी संभावनाएं हैं काफी कुछ ऐसा है जिसे हम अपनी संयुक्त रचनात्मकता से कर सकते हैं। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति हर्जोग ने इजराइल के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने एवं उसे मजबूती प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर एवं अन्य मंत्रियों की प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद दिया। राजनयिक कामकाजी बैठक के दौरान हर्जोग ने विविध क्षेत्रों में आगे बढ़ते इजराइल-भारत संबंधों की सराहना की।


बयान के अनुसार, भारत और इजराइल के राजनयिक संबंध स्थापित होने के अगले वर्ष 30वीं वर्षगांठ से पहले राष्ट्रपति हर्जोग ने इस महत्वपूर्ण संबंध को प्रगाढ़ करने और मजबूती प्रदान करने में सहयोग करने के प्रति अपने व्यक्तिगत इरादे पर जोर दिया। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति हर्जोग और जयशंकर ने वैश्विक सामरिक मामलों पर चर्चा की। जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति हर्जोग से उनकी मुलाकात बड़े सम्मान की बात है। विदेश मंत्री जयशंकर ने बेत हानासी में आगंतुक पुस्तिका में लिखा, जब हम अपने संबंधों को उन्नत बनाने की 30वीं वर्षगांठ की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में मैं भारत के लोगों और सरकार की शुभकामनाएं लाया हूं। मंगलवार को, विदेश मंत्री जयशंकर ने इजरायल की संसद नेसेट के स्पीकर मिकी लेवी से मुलाकात की।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 November 2024
काबुल: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के प्रतिनिधि अगले हफ्ते शुरू होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में भाग लेंगे। साल 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता संभालने के बाद ये पहली…
 10 November 2024
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के चीफ ऑफ स्टाफ को सेना से जुड़े एक अधिकारी से जबरन वसूली के मामले में नामित किया गया है। इजरायली मीडिया रिपोर्ट में इस बारे…
 10 November 2024
कीव: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। इस बीच यूक्रेन ने मॉस्को पर युद्ध की शुरुआत के बाद सबसे बड़ा हमला करने की बात कही है। यूक्रेन ने…
 10 November 2024
ओटावा: कनाडा के ब्रैम्पटन में बीते हफ्ते (3 नवंबर) को हिंदू सभा मंदिर में हिंसा हुई थी। मंदिर में हिंसा की तस्वीरें सामने आने के बाद इसकी भारत में भी काफी…
 10 November 2024
ओटावा: कनाडा ने पिछले महीने देश में हुई गोलीबारी के सिलसिले में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दल्ला को गिरफ्तार किया है। रविवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर…
 09 November 2024
तेहरान: ईरान के तेहरान स्थित आजाद यूनिवर्सिटी की सीढ़ियों पर दो नवंबर को बिना कपड़ों के बैठी अहू दरयाई की तस्वीर देख ईरान की महिलाओं को सहर खोडयारी याद आ गई…
 09 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार 9 नवम्बर की सुबह बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं और 50…
 09 November 2024
ओट्टावा: भारत के साथ कूटनीतिक तनाव के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पहली बार स्वीकार किया है कि उनके देश में खालिस्तानियों की मौजूदगी है। भारत लंबे समय से…
 09 November 2024
मास्‍को: रूस की सरकार एक ऐसे मंत्रालय की स्‍थापना करने पर व‍िचार कर रही है जो देश की जनता में कम होती काम वासना और जन्‍मदर में आ रही गिरावट से…
Advt.