शिवराज सिंह चौहान की 'क्षमता' से नहीं है कैलाश विजयवर्गीय की तुलना! मैसेज तो कही और भेजना है

Updated on 12-11-2024 12:13 PM
भोपाल: राजनीति में मन की बात खुलकर कर नहीं की जाती है। कुछ बातें इशारों में की जाती हैं तो कुछ किसी और के कंधे पर बंदूक रखकर गोली दाग दी जाती है। मध्य प्रदेश में बीजेपी के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों इसी वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी तुलना शिवराज सिंह चौहान से की है। इस तुलना के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी स्ट्राइक रेट का जिक्र भी किया है। ऐसे में सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि आखिर झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के बीच कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी तुलना शिवराज सिंह चौहान से क्यों की है। शिवराज सिंह चौहान अभी झारखंड चुनाव के प्रभारी हैं। एमपी के सियासी जानकारों का कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय ने शिवराज सिंह चौहान से अपनी तुलना नहीं की है। वह मैसेज कहीं और देना चाह रहे हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा क्या


मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान के मायने समझने से पहले यह जान लीजिए कि उन्होंने कहा क्या है। दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा कि शिवराज सिंह चौहान जब हरियाणा के प्रभारी थे तो वह चार सीटें ही दिला पाए थे। इसके बाद मुझे हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय 3 हजार कार्यकर्ताओं को इंदौर से लेकर गए। चुनाव नतीजे आए तो हरियाणा में बीजेपी जीत गई और सरकार बनी।


पश्चिम बंगाल में भी दिखा चुके हैं कमाल


बीते कुछ सालों से अपने बेटे को सियासी विरासत सौंपकर कैलाश विजयवर्गीय केंद्र की राजनीति में शिफ्ट हो गए थे। वह पार्टी के महासचिव थे। हरियाणा के बाद पश्चिम बंगाल के भी लंबे समय तक प्रभारी रहे हैं। इनके प्रभारी रहने के दौरान पश्चिम बंगाल में बीजेपी को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जबरदस्त सफलता मिली। ऐसे में संगठन के लिए काम करने के दौरान कैलाश का स्ट्राइक रेट धमाकेदार रहा है।


2023 में आया परिवर्तन


कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली की राजनीति में शिफ्ट हो गए थे। 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले एमपी की सियासत में बड़ा परिवर्तन हुआ। कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने फिर से एमपी शिफ्ट कर दिया है। बेटे को टिकट नहीं मिला और कैलाश को इंदौर-1 से टिकट दिया गया। कद के हिसाब से मध्य प्रदेश में उन्हें वैसा कुछ खास नहीं मिला। मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री बने हैं।


इंदौर में रहा है उनका दबदबा


वहीं, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर में दबदबा रहा है। उन्होंने इस बार के चुनाव में इंदौर की सभी सीटों पर जीत दिलाई। यही नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान तो कांग्रेस का प्रत्याशी ही भाग गया। इन सबके पीछे कथित तौर पर कैलाश विजयवर्गीय ही थे। इतना कुछ करने के बाद भी इंदौर की कमान उनके हाथ में नहीं रही है। सीएम मोहन यादव खुद ही इंदौर जिले के प्रभारी हैं।


शिवराज सिंह चौहान से तुलना क्यों


ऐसे में सवाल है कि कैलाश विजयवर्गीय अब शिवराज सिंह चौहान से अपनी तुलना क्यों कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजनीति को करीब से समझने वाले वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित ने नवभारत टाइम्स.कॉम से बात करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने संगठन में काम करने दौरान खुद को साबित किया है। संगठन ने उन्हें हरियाणा और पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी दी थी। बाद में उन्हें इंदौर की जिम्मेदारी मिली तो कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।

उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों हाशिए पर हैं। चुनाव जीतने के बाद यह माना जा रहा था कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, जिस इंदौर के कैलाश विजयवर्गीय बेताज बादशाह माने जाते थे, वहां की कमान सीएम ने खुद के पास रख ली है। यही वजह है कि इंदौर के मुद्दों को वह उठा रहे हैं।


कैलाश दिल्ली को दे रहे हैं संदेश


वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ओबीसी चेहरे की वजह से सीएम बने थे। मोहन यादव के साथ भी ऐसी ही स्थिति थी। बीजेपी एक समय में बनिए की पार्टी रही है। शायद यही पीड़ा कैलाश विजयवर्गीय की है। शिवराज सिंह चौहान के जरिए उन्होंने दिल्ली को संदेश देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि कैलाश को आप भले ही हाशिए पर डा दें लेकिन वह कमजोर नहीं हैं। उनकी छवि देशव्यापी है।

गौरतलब है कि अब सबकी निगाहें झारखंड चुनाव के परिणाम पर है। वहां के नतीजे आने के बाद शिवराज सिंह चौहान की छवि का आकलन होगा। लेकिन कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी मन की बात कही है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
 25 November 2024
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
 25 November 2024
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
 25 November 2024
मध्यप्रदेश में अब किसी ने पेपर लीक किया तो उसे आजीवन कारावास और 1 करोड़ रु. तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। कोई नकल करता पकड़ा जाएगा तो वह…
 25 November 2024
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
 25 November 2024
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
 25 November 2024
भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल हो गए, लेकिन इसका असर अब भी लोगों और उनकी अगली पीढ़ियों पर महसूस किया जा रहा है। दो और तीन दिसंबर 1984 की…
 25 November 2024
भोपाल। मंगलवारा थाना इलाके में दिनदहाड़े एक दो वर्ष के बालक के अपहरण से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर 12 घंटे के अंदर एक…
 25 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…
Advt.