बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर उन फिल्मी सितारों में से एक हैं, जो अपने खान-पान का खूब ध्यान रखती हैं। करीना देसी और घर के बने खाने को तवज्जो देती हैं। उनका कहना है कि उन्हें और उनके पति सैफ अली खान को घर पर खाना पकाने की आदत पड़ गई है। उन्होंने ये भी कहा कि सैफ उनसे बेहतर खाना बनाते हैं।करीना ने हाल ही में अपनी 'न्यूट्रिशनिस्ट' रुजुता दिवेकर की किताब 'द कॉमनसेंस डाइट' के लॉन्च पर अपने घर का ये किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, 'दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद घर के बने खाने से बेहतर कुछ नहीं होता। मेरा मतलब है, अब सैफ और मैंने खुद खाना बनाना शुरू कर दिया है।'
करीना ने कहा- मैं तो अंडा भी नहीं उबाल सकती
उन्होंने कहा, 'हम इसका (घर में बने खाने का) भरपूर लुत्फ उठाते हैं, इसलिए हमने इसे अपनी लाइफ स्टाइल बना लिया है। सैफ बेहतर कुक हैं, ये क्लियर है। मैं तो अंडा भी नहीं उबाल सकती।' करीना ने कहा कि वह अपने खाने को लेकर ज्यादा सिलेक्टिव नहीं हैं और यहां तक कि उन्हें कई दिनों तक एक ही चीज, जैसे कि खिचड़ी खाने में भी कोई परेशानी नहीं है।
'मैं हफ्ते में पांच दिन खिचड़ी खाकर खुश रहती हूं'
उन्होंने कहा, 'अगर मैं तीन दिन तक खिचड़ी नहीं खाती तो मुझे वास्तव में इसे खाने की इच्छा होने लगने लगती है। मेरा रसोइया थक जाता है क्योंकि वह (जैसा में खाना चाहती हूं) 10-15 दिनों तक एक जैसा खाना बनाता है। मैं हफ्ते में पांच दिन खिचड़ी खाकर खुश रहती हूं। इसमें थोड़ा सा घी डाल देने से मुझे और अच्छा लगता है।'
'पाया सूप' है कपूर परिवार का गोल्डन डिश
उन्होंने ने ये भी बताया कि कपूर परिवार एक डिश का बहुत शौकीन है। करीना ने 'पाया सूप' का नाम लेते हुए इसे परिवार की 'गोल्डन डिश' करार दिया।