लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि धर्म एवं अध्यात्म की नगरी काशी में श्रद्धालु, पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज में काशी का चयन हर्ष का विषय है। बाबा विश्वनाथ की नगरी में पिछले कुछ सालों में भीड़ काफी बढ़ी है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण होने के बाद से श्रद्धालुओं का आना-जाना काफी बढ़ा है। ऐसे में शहर के लिए होने जा रहे इंतजाम पर हर विशेषज्ञ की नजर रहेगी।