राजकुमार राव की 'श्रीकांत' ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर खूब मुस्कान बिखेरी। महीनों से सूने पड़े सिनेमाघरों में दृष्टि बाधित बिजनसमैन श्रीकांत बोला की इस बायोपिक थोड़ी रौनक लेकर आई है। अच्छी बात यह है कि रिलीज के चौथे दिन अपने पहले सोमवार को भी फिल्म ने कमाई की रफ्तार को थामे रखा है। ओपनिंग डे के मुकाबले सोमवार को कमाई में महज -22% की कमी आई है, जो इसकी स्थिति को मजबूत बताती है। लेकिन इसी के साथ एक दिलचस्प फेरबदल भी हुआ है। दो दिनों से 'श्रीकांत' से पीछे चल रही हॉलीवुड फिल्म 'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' ने सोमवार को बढ़त बना ली है।
तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी 'श्रीकांत' की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ अलाया एफ और ज्योतिका भी हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ऐसे मुश्किल दौर में रिलीज हुई है, जब बीते करीब दो महीने से कोई भी फिल्म दमदार कमाई नहीं कर रही है। 'श्रीकांत' की तुलना विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' से भी हो रही है। दोनों ही फिल्में संघर्ष से सफलता की कहानी कहते हैं। ऐसे में सारा दारोमदार वर्ड ऑफ माउथ पर टिका हुआ है।
चौथे दिन सोमवार को 'श्रीकांत' ने कमाए 1.75 करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 40 करोड़ के बजट में बनी 'श्रीकांत' ने सोमवार को 1.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने शुक्रवार को पहले दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह इसने चार दिनों में देश में 13.45 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है। आम तौर पर यदि किसी फिल्म की कमाई में फर्स्ट मंडे को ओपनिंग डे की तुलना में -30% तक की कमी आती है, तो इसे मजबूत स्थिति में माना जाता है। इस लिहाज से 'श्रीकांत' के लिए इतना तो साफ है कि फिल्म भले ही कमाई कम कर रही हो, लेकिन यह सिनेमाघरों में लंबा टिकेगी।लंगूरों की सेना ने सोमवार को लगाई छलांग
दूसरी ओर, शुक्रवार को ही रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' ने सोमवार को चौंकाया है। यह फिल्म रविवार को 'श्रीकांत' से पिछड़ गई थी। लेकिन सोमवार को इसने एक बार फिर राजकुमार राव की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। 'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' ने चौथे दिन 2 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म ने चार दिनों में भारत में 13.70 करोड़ रुपये का कुल कारोबार कर लिया है।