मुंबई । कोरोना के बदले नए स्वरूप ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि के बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर हालात भयावह होते नजर आ रहे हैं। सोमवार को राज्य में 12 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले। नए आंकड़ों को मिलाकर इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 50 हजार के पार चली गई है। देश की आर्थिक राजाधानी कही जाने वाली मुंबई में भी कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में तेज उछाल दर्ज किया गया। महाराष्ट्र के अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। हालात के मद्देनजर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य क्षेत्र तैयारियों में जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में सोमवार को 12 हजार 160 नए मामले मिले। इस दौरान 11 मौतें हुईं। नए आंकड़ों के साथ महाराष्ट्र में कोविड मरीजों की संख्या 67 लाख 12 हजार 28 हो गई है। वहीं, अब तक 1 लाख 41 हजार 553 मरीज जान गंवा चुके हैं।
मीडिया से बातचीत में बीएमसी के अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश ककानी ने बताया कि बीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में 8 हजार 82 मामले आए हैं, लेकिन इनमें 90 फीसदी तक एसिम्प्टोमैटिक हैं। उन्होंने कहा, ‘574 को अस्पताल में भर्ती कराया गया, 74 ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। बेड ऑक्युपेंसी 12 फीसदी है, लेकिन सभी जंबो को पूरी तरह काम करने के लिए तैयार कर रहे हैं।’ उन्होंने जानकारी दी कि जंबो केंद्रों को तैयार होने की तारीख बताने के लिए कहा गया है। ककानी के अनुसार, मिल रहे मामलों में से 92 फीसदी ऊंची इमारतों से हैं। उन्होंने कहा कि शहर के संक्रमण के मामलों में अभी झुग्गियों का शामिल होना बाकी है। बीएमसी की एग्जीक्यूटिव हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर मंगला गोमारे ने बताया कि इस कारण झुग्गियों में कम टेस्टिंग नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जब लोगों को जब लक्षण नजर आते हैं, तो उनकी जांच की जाती है।’ उन्होंने जानकारी दी कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी बारीकी से की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदेश की कोविड टास्क फोर्स के सदस्य ने कहा है कि शहर को मामलों और आईसीयू में भर्ती की संख्या में इजाफे के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘भले ही ओमिक्रॉन हल्के लक्षण दिखा रहा हो, लेकिन डेल्टा और उसके लाइनेज अभी भी फैल रहे हैं।’ एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते चार दिनों में मुंबई में कोविड के चलते रोज अस्पताल में भर्ती होने की संख्या 15 फीसदी बढ़ी है। ऐसे में जंबो केंद्र बिस्तर बढ़ाने की रफ्तार में तेजी ला रहे हैं। वहीं, अस्पतालों ने गैर-कोविड वार्ड को कोविड सेक्शन में बदलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सोमवार को शहर में 574 लोग भर्ती किए गए। रविवार को यह आंकड़ा 503, शनिवार को 389 और शुक्रवार को 497 पर था। कुछ अस्पतालों में आईसीयू में भर्ती होने की संख्या में भी इजाफा देखा गया है। सोमवार को जारी हुए बीएमसी डेटा के अनुसार, मुंबई के 30 हजार 565 कोविड-19 बिस्तरों में से 12.2 फीसदी भरे हुए हैं। 2 हजार 720 आईसीयू बिस्तरों के मामले में यह दर 14 प्रतिशत है। शहर में अधिकांश कोविड बिस्तर सार्वजनिक क्षेत्र में हैं। सोमवार तक निजी क्षेत्र के पास केवल 5 हजार 192 कोविड बिस्तर थे। इनमें 836 नियमित बिस्तर और 180 आईसीयू भरे हुए थे।