जम्मू-कश्मीर में चुनाव आयोग आज चुनाव की तारीखों के ऐलान करने वाला है। इससे ठीक पहले पुलिस और सामान्य प्रशासन विभाग में बड़े पैमाने पर अफसरों का फेरबदल किया गया है। इन अधिकारियों की संख्या 200 से ज्यादा है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराने हैं। इसलिए आयोग ने 31 जुलाई को केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन से गृह जिलों में तैनात अधिकारियों का तबादला करने को कहा था।
गुरुवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग ने तत्काल प्रभाव से 89 तबादलों का आदेश जारी किया। इनमें पुंछ और बांदीपोरा जिलों के डिप्टी कमिश्नर, सचिव, कमिश्नर, महानिदेशक, प्रबंध निदेशक और कई विभागों के निदेशक शामिल हैं।
इस ट्रांसफर प्रोसेस का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी अधिकारी अपने होम डिस्ट्रिक्ट में तैनात न रहे। साथ ही उसे किसी एक पद पर 2 साल से ज्यादा समय न बीता हो।
एक दिन पहले स्पेशल डीजी के नाम का ऐलान हुआ
नलिन प्रभात जम्मू-कश्मीर के नए स्पेशल DG नियुक्त किए गए हैं। वे मौजूदा डीजीपी आरआर स्वैन के रिटायरमेंट के बाद नए पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगे। स्वैन 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। 1 अक्टूबर को नलिन डीजीपी पद ग्रहण करेंगे।
55 साल के प्रभात तीन बार पुलिस वीरता पदक विजेता हैं और वे अपने पूर्व कैडर स्टेट आंध्र प्रदेश के विशेष नक्सल विरोधी पुलिस बल ग्रेहाउंड्स के चीफ रहे हैं।
सरकार ने बुधवार को NSG महानिदेशक के रूप में प्रभात के कार्यकाल को कम कर दिया और उन्हें आंध्र प्रदेश से एजीएमयूटी में इंटर-कैडर प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया।
पुलिस विभाग में भी 33 अधिकारियों का ट्रांसफर
इसमें आईजीपी, डीआईजी समेत कई सीनियर पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है। साथ ही कई जिलों को नए पुलिस प्रमुख मिले। चुनाव आयोग के निर्देश पर 8 उप महानिरीक्षकों (DIG) और 14 सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ( SSP) समेत 33 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किया गया है। नीतीश कुमार को CID चीफ बनाया गया है। अभी यह विभाग मौजूदा डीजीपी आरआर स्वैन के पास था।
जिन लोगों का ट्रांसफर हुआ है उनमें गुरिंदरपाल सिंह को एसएसपी बारामूला के पद पर तैनात किया गया है। वह नागपुरे अमोद अशोक की जगह लेंगे , जिन्हें एसएसपी उधमपुर के तौर पर ट्रांसफर किया गया है।
अमृतपाल सिंह, कमांडिंग ऑफिसर आईआर-2 को एसएसपी (टेक) सीआईडी मुख्यालय नियुक्त किया गया है, जबकि मुमताज अहमद , कमांडिंग ऑफिसर 1 बॉर्डर बटालियन, जम्मू अब एसएसपी पुंछ के रूप में कार्य करेंगे।