मुंबई । कोविड-19 के नए वैरिएंट 'ओमीक्रोन' के डर वित्तीय, आईटी और ऑटो जैसे बड़े शेयरों में गिरावट आई। इससे सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 585.22 अंक की गिरावट के साथ 56,521.93 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में गिरावट के साथ निफ्टी 191.40 अंक गिरकर 16,835.05 पर आ गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.61 प्रतिशत की गिरावट एचडीएफसी में आई। एचयूएल में 1.22 प्रतिशत और मारुति में 0.88 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और एसबीआई के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। वहीं दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए रूप के बढ़ते प्रकोप के बीच कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए था।
कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 1687.94 अंक की गिरावट के साथ 57,107.15 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 509.80 अंक टूटकर 17026.45 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमोटर्स को 15 वर्षों के बाद निजी बैंकों में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने की अनुमति देने से इंडसइंड बैंक के शेयर एक प्रतिशत से अधिक चढ़ गए।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 5,785.83 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। कोविड-19 के नए वैरिएंट के कारण एशिया के अन्य बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई।