नई दिल्ली । देश के वाहन बाजार में मारुति और हुंडई को कड़ी होड़ का सामना करना पड़ सकता है। दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी किया मोर्टर्स ने इस सेंगमेंट में किया केरेन्स को बाजार में पेश किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत नौ लाख रुपए रखी गई है। इससे मारुति की अर्टिंगा एक्सएल6 और हुंडई की एलकेजर को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। इतना ही नहीं इसका टॉप एंड वैरिएंट टोयोटा की इनोवा पर भारी पड़ सकता है। केरेन्स कंपनी की सेल्टॉस एसयूवी का एक्सटेंडेड वर्जन है।
यह भारत में किया की चौथी गाड़ी है। इससे पहले कंपनी भारतीय बाजार में सेल्टोस, कार्निवल और सोनेट को उतार चुकी है। कंपनी के हेड (सेल्स एंड मार्केटिंग) हरदीप सिंह बरार ने कहा कि कंपनी हर महीने भारत में केरेन्स की 5000 यूनिट बिक्री की उम्मीद कर रही है। कंपनी की प्रीमियम गाड़ी कार्निवल को ज्यादा भाव नहीं मिला था। पेट्रोल वर्जन में यह कार 1.4 लीटर (टर्बो) और 1.5 लीटर वैरिएंट में उपलब्ध होगी।
डीजल वैरिएंट पर 1.5 लीटर का इंजन लगा है। इसके पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत नौ लाख से 17 लाख रुपए के बीच होगी जबकि डीजल वैरिएंट की कीमत 11 लाख से 17 लाख रुपए के बीच होगी। केरेन्स की बुकिंग 20,000 यूनिट के करीब पहुंच चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मार्च के बाद चिप की सप्लाई बेहतर होगी।
चिप की कमी के कारण पूरी दुनिया में कार कंपनियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है। लेकिन किया ने जिस प्रतिस्पर्द्धी कीमत पर केरेन्स को भारत में उतारा है, उससे साफ है कि कंपनी कलपुर्जों और चिप की सप्लाई को मैनेज करने में सफल रही है। साथ ही कंपनी इस सेगमेंट में आसानी से बाजार हिस्सेदारी कब्जाने की उम्मीद कर रही है। टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी घरेलू कंपनियों के भी इसमें कूदने से इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ गई है। केरेन्स के आने से इस सेगमेंट की लीडर मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर मिलेगी।
पर्सनल बायर के लिए मारुति ने इसका एक्सएल6 वैरिएंट उतारा है, लेकिन केरेन्स किया की सेल्टॉस पर भी भारी पड़ सकती है। दो पंक्तियों वाली यह गाड़ी एसयूवी है जिसकी कीमत 10 लाख से शुरू होती है। बरार ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि कुछ हद तक ओवरलैप हो सकता है लेकिन साथ ही कहा कि इसका असर कम से कम होगा।
इससे किया की सहयोगी कंपनी हुंडई की एलकेजर को भी कड़ी टक्कर मिल सकती है। इसके सबसे सस्ते मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 16.34 लाख रुपए है। इसी तरह दिल्ली में महिंद्रा एक्सयूवी 700 की कीमत 12.95 लाख रुपए से शुरू होती है जबकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की शुरुआती कीमत 17.30 लाख रुपए है।