नई दिल्ली । देश की प्रमुख ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने जुलाई 2020 में मारुति सब्स्रक्राइब प्रोग्राम शुरू किया था। इसके तहत आप कार खरीदे बिना इसके मालिक बन सकते हैं। इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बेंगलुरु और गुरुग्राम में शुरू किया गया था। अभी यह 20 शहरों में उपलब्ध है। इनमें दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद), बेंगलूरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, मेंगलूर, मैसूर और कोलकाता शामिल हैं। अब मारुति सुजुकी ने अपने सब्सक्राइब प्रोग्राम का दायरा बढ़ाते हुए कोलकाता को भी इसमें शामिल कर लिया है। कंपनी ने साथ ही इस प्रोग्राम के लिए महिंद्रा फाइनेंस से समझौता किया है।
मारुति इससे पहले इस प्रोग्राम के लिए तीन फाइनेंस कंपनियों से हाथ मिला चुकी है। कंपनी ने जुलाई 2020 में ऑरिक्स के साथ इसे लॉन्च किया था। सब्सक्राइब प्रोग्राम के तहत मिलने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज आदि शामिल हैं। इस सर्विस के तहत ग्राहक 12 से 48 महीने तक के समय तक के लिए अपनी मनपसंद कार को लीज पर ले सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली में रहते हैं और मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 48 महीने के लिए लेना चाहते हैं तो इसका मासिक शुल्क 14,463 रुपए रहेगा।
इस रकम में टैक्स भी शामिल हैं। सब्सक्रिप्शन खत्म हो जाने के बाद ग्राहक चाहें तो कार को अपग्रेड कर सकते हैं, सर्विस को एक्सटेंड करा सकते हैं या फिर उसी कार को मार्केट प्राइस पर खरीद सकते हैं। कार लीज पर लेने के लिए कोई डाउनपेमेंट नहीं देना होगा। कार लेने के लिए आपको उसका वेरियंट और लीज टेन्योर चुनकर जरूरी फॉर्म भरना होगा। ऐप्लिकेशन अप्रूव होने के बाद 15 दिन के भीतर आपको कार मिल जाएगी।