नई दिल्ली । मारुति सुजुकी सिलेरियो अपने नेक्स्ट जेनरेशन अवतार यानी न्यू मारुति सेलेरियो के रूप में आ रही है। लॉन्च से पहले इसकी झलक लीक हो गई है, जिसमें इस किफायती हैचबैक कार के लुक और डिजाइन के साथ ही खूबियों की जानकारी भी सामने आ गई है। आगामी 10 नवंबर को लॉन्च होने जा रही नई मारुति सिलेरियो में मौजूदा मॉडल की अपेक्षा काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, जो कि रियर और फ्रंट लुक के साथ ही फीचर्स और इंजन पावर में भी होंगे। इस हैचबैक कार को हरटेक्ट प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, जिसमें नए डिजाइन एलिमेंट्स, ट्रांएगुलर शेप के हेडलैंप्स और ब्लैक सराउंडिंग वाले फॉग लैंप्स हैं। इसके साथ ही ओवल ग्रिल, क्रोम स्ट्राइप, नई अलॉय व्हील्ज, बड़ा विंडो एरिया और नई टेललैंप भी है। नेक्स्ट जेनरेशन सिलेरियो में मल्टी स्टीयरिंग व्हील्ज भी देखने को मिल सकते हैं।
कुल मिलाकर नई सिलेरियो के इंटीरियर को कंपनी काफी अपडेटेड करने वाली है, जिससे कि लोगों को इसमें कुछ भी कमी महसूस न हो।अपकमिंग 2021 मारुति सिलेरियो में एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें नया डैशबोर्ड, नई सीट अपहॉल्स्ट्री, बेहतर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी होगा, जो कि एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ होगा।