भोपाल । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने असत्य पर सत्य की विजय के पर्व दशहरे की तैयारियों को लेकर अशोका गार्डन के दशहरा मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान दशहरा समिति के पदाधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्सव मनाने की अपील की।
मंत्री श्री सारंग ने दशहरा उत्सव की व्यवस्थाएँ चुस्त-दुरुस्त रहें, इसके लिये
आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधितों को दिये। विगत दो साल से ऐसे आयोजनों की कमी रही है। विरासत को सहेजे रखने के लिये कोरोना गाइड-लाइन का पालन करते हुए उत्सव मनाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि इसके लिये लोग खुद जागरूक हैं और लोगों ने टीकाकरण भी बड़ी संख्या में करवाया है।
श्री सारंग ने कहा कि टीकाकरण में शेष रह गये लोगों से भी मेरी अपील है कि वे जल्द से जल्द आवश्यक रूप से टीकाकरण करवायें और अपना और अपने परिवार के सदस्यों को कोरोना से बचायें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से समितियों को हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मंत्री श्री सारंग ने दशहरा उत्सव के विभिन्न स्थलों का प्रशासकीय अमले के साथ निरीक्षण किया।