भोपाल। मालवा कला एकेडमी द्वारा अनूठी पहल करते हुये गत दिवस इंदौर के शहरी क्षेत्रों में निवासरत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिये कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सम्मिलित हुये और गरीब जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये। इस दौरान मालवा कला एकेडमी के मनोज वर्मा, अशोक गोयल, गिरीश जैन, आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 955 लोगों को नि:शुल्क कंबल वितरित किये।
मंत्री श्री सिलावट ने मालवा कला एकेडमी द्वारा किये जा रहे समाजसेवा के लिये उनकी सरहाना की और कहा कि माँ अहिल्या माता के आशीर्वाद और उनकी प्रेरणा से इंदौर में सामाजिक संगठनों द्वारा निरंतर ही इस तरह के जनहितेषी कार्य किये जा रहे है। देश के सबसे स्वच्छ शहर में जरूरतमंदों की मदद के लिये हमेशा ही आगे रहा है। इंदौर का वातावरण ही ऐसा है की हर व्यक्ति जरूरतमंद की मदद के लिए सदा तैयार रहता है। इंदौर शहर में ऐसा माहौल अहिल्या माता के आशीर्वाद से सदा बना रहता है। लोगों के मन से सदा समर्पण और दूसरों के लिए त्याग की भावना रही है। इसका ही प्रतिफल है कि इंदौर में समाज के सभी लोग मदद के लिए सदैव तैयार रहते हैं।