मोहम्मद नाजिम ने 'टेली मसाला' को बताया, 'एक बार हम अपने एक सीन के लिए रिहर्सल कर रहे थे और एक बात के कारण दूसरी बात सामने आ गई। इन सबके बीच मैंने उनसे कुछ बातें कही और उन्हें गालियां भी दीं। इसके बाद हमने करीब 6-8 महीने तक एक-दूसरे से बात नहीं की। हम एक-दूसरे से बात नहीं करते थे, पर हमारे सीन्स साथ में थे। इसलिए हम हमेशा अपने मन में प्रतिस्पर्धा करते थे। दूसरे से बेहतर प्रदर्शन करने की प्रतिस्पर्धा करते थे। इन सबके बीच, हमारे सीन बहुत अच्छे आने लगे और शो के लिए फायदेमंद रहा ऐसा इसलिए क्योंकि हम सीन्स के दौरान बात नहीं कर रहे थे। हमने बैठकर सीन्स को बेहतर तरीके से विजुलाइज किया।'
देवोलीना के साथ लड़ाई कैसे खत्म हुई? इसके जवाब में मोहम्मद नाजिम ने कहा, 'लड़ाई नहीं थी, ईगो था। एक दिन, जब हम एक सीन कर रहे थे, तो हम दोनों हंसे और फिर याद ही नहीं रहा कि हम कभी लड़े भी थे।' 'साथ निभाना साथिया' टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियलों में से एक रहा था और यह सुपरहिट रहा।
देवोलीना के साथ लड़ाई कैसे खत्म हुई? इसके जवाब में मोहम्मद नाजिम ने कहा, 'लड़ाई नहीं थी, ईगो था। एक दिन, जब हम एक सीन कर रहे थे, तो हम दोनों हंसे और फिर याद ही नहीं रहा कि हम कभी लड़े भी थे।' 'साथ निभाना साथिया' टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियलों में से एक रहा था और यह सुपरहिट रहा।