पैपराजियों द्वारा एक्ट्रेसेस के गलत एंगल से फोटो खींचने पर मोना सिंह और नेहा शर्मा भड़क गई हैं। एक इंटरव्यू में दोनों बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने कहा कि इस तरह बिना किसी महिला की मर्जी के ऐसी तस्वीरें खींचना बेहद गलत है।
मोना ने कहा, 'पैपराजी महिलाओं के शरीर पर गलत जगह फोकस करते हैं जो कि बेहद डिस्टर्बिंग है। क्या वे किसी मेल एक्टर की इस तरह गलत एंगल से फोटो लेते हैं? नहीं न लेकिन हर महिला के साथ वो ऐसा ही करते हैं।'
मोना ने आगे कहा, 'जब भी किसी इवेंट या फंक्शन में जाओ तो बाद में फिर खुद के इस तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। मुझे लगता है कि हर महिला को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। पैपराजी जो कर रहे हैं, वो कूल नहीं है। ऐसा लगता है कि बस वो किसी वार्डरोब मॉलफंक्शन की ताक में रहते हैं।
नेहा शर्मा भी बोलीं- ये गलत है
नेहा ने भी गलत एंगल से फोटो खींचे जाने पर पैपराजियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, 'कुछ ऐसे दिन आते हैं जब आप नहीं चाहते कि कोई आपको देखे। आप ब्रेक लेना चाहते हैं जो कि मैंने पिछले दिनों किया। जहां तक गलत एंगल से फोटो लिए जाने की बात है तो यह काफी गलत और चिंताजनक है। इससे एक महिला होने के नाते आप ये फ्रीडम खो देते हो कि आप कैसे कपड़े पहनना चाहते हो। अगर आप पब्लिक फिगर हो तो आपको बेहद केयरफुल रहना पड़ता है क्योंकि कई बार चीजें हाथ से निकल जाती हैं।'
पहले भी कई एक्ट्रेसेस जता चुकीं आपत्ति
इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने भी गलत एंगल से फोटो खींचे जाने पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था, 'पैपराजियों को एक्ट्रेसेस की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए, कुछ पैपराजी ऐसा करते हैं लेकिन कुछ ऐसा नहीं करते हैं। कुछ नॉर्मल वीडियो में भी गलत एंगल से खींची गई फोटो का कवर लगा देते हैं और उसे सेंसेशनल बना देते हैं, खासकर ऐसा तब होता है जब वो वीडियो किसी एक्ट्रेस का हो।'
पिछले दिनों 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के दौरान भी जान्हवी ने फोटोग्राफर्स को हिदायत थी कि वो उनके गलत एंगल से फोटो क्लिक न करें।