नई दिल्ली । प्रसिद्ध मोबाइल कंपनी मोटोरोला भारतीय मोबाइल बाजार में शीघ्र ही अपना नया स्मार्टफोन मोटो जी200 पेश करने जा रही है। ज्ञात हो वैश्विक बाजार में इस फोन का आधिकारिक आगमन हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर के आखिर तक ये भारत में लॉन्च किया जाए।
आपको बता दें मोटोरोला ने भारत में डिवाइस के लॉन्च करने की कोई योजना अभी तक आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की है। एक टिपस्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि स्नैपड्रैगन 888प्लस वाला मोटोरोला फोन 30 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला, मोटोजी200 के अलावा, मोटोजी71, जी51 और मोटो जी31 को भी भारत में बजट के अंदर लॉन्च करने की योजना बना रहा है। बता दें कि ये तीनों मॉडल यूरोप में लॉन्च किए गए थे।
जाने-मानें टिप्स्टर देबयान रॉय के अनुसार मोटोरोला 30 नवंबर को भारत में स्नैपड्रैगन 888प्लस के साथ एक अन्य स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। हालांकि उन्होंने स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया है, मोटो जी 200 एक मात्र ऐसा नाम है, जिसका अनुमान लगाया जा सकता है। इसके पीछे एक वजह ये भी है कि ग्लोबल मार्केट में ये फोन आ चुका है। टिप्स्टर ने लिखा, ‘पूरी तरह से इस बात की पुष्टि की गई है कि स्नैपड्रैगन 888प्लस वाला एक नया मोटोरोला स्मार्टफोन भारत में बहुत जल्द लॉन्च हो रहा है। नए मोटो फोन के लिए निर्धारित लॉन्च की तारीख भारत में 30 नवंबर है। अभी कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, इसलिए इंतजार करना बेहतर ऑप्शन है।
मोटो जी200 एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888प्लस एसओसी द्वारा संचालित है। इसमें 8जीबी और 256जीबी रेम है। हालांकि स्मार्टफोन सिंगल रैम वेरिएंट में आता है। ये दो स्टोरेज ऑप्शन 128जीबी और 256जीबी के साथ पेश किया जा सकता है। मोटो जी200 में 6.8-इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144एचजेड है। मोटो जी200 में एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-मैक्रो कैमरा और एक 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन 8के वीडियो, 960 एफपीएस स्लो-मोशन वीडियो और अन्य वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन को सपोर्ट करता है। पावर के लिए मोटो जी200 में 5,000एमएएच की बैटरी है, जिसमें 33वोल्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।