नौटंकी में अपनी एक्टिंग और डबल मीनिंग कॉमेडी से फेमस हुए कलाकार रम्पत सिंह भदौरिया का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने 64 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। 28 अप्रैल को एक प्रोग्राम से लौटने के बाद वो घर में चहलकदमी कर रहे थे कि अचानक गिर पड़े। गंभीर हालत में उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। चार दिन तक इलाज कराने के बाद 7 मई को उन्होंने कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।
जानकारी के मुताबिक, एक तरफ जहां समाज में लोककला खो रही है, वहीं बाबूपुरवा के रहने वाले Rampat Singh Bhadauria ने इसे अपने जीते जी जिंदा रखा। कहते हैं कि 12 साल की उम्र से ही वो नौटंकी में एक्टिंग कर रहे थे, जो आखिरी समय तक जारी था। भोजपुरी फिल्मों के साथ ही वो कई पॉप्युलर गानों में भी नजर आए थे।
परिवार में पसरा मातम
अपने नौटंकी ग्रुप के साथ रम्पत को देश के अलग-अलग हिस्से में पहचान मिली। रम्पत के दामाद दिलीप सिंह ने ANI से कहा, 'वो 28 अप्रैल को प्रोग्राम से वापस आए थे। चार दिन पहले, चहलकदमी करते-करते गिर पड़े। उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब डायलिसिस के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी तीन बेटियां और तीन दामाद और बीवी हैं, जिनका बुरा हाल है।'
सोशल मीडिया पर फेमस थे रंपत
रम्पत के यूट्यूब चैनल को 1.64 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उनके वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाते थे और लाखों व्यूज मिलते थे।उनके चैनल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। लिखा है, 'दुनिया को अपनी नौटंकी से हंसाने वाले रम्पत अब हमारे बीच नहीं रहे। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।'