मुजफ्फरनगर । शांत हवा और शुष्क मौसम से मेरठ से मुजफ्फरनगर तक लोगों के सांसों पर संकट छाया हुआ है। गुरुवार को पूरे क्षेत्र में लोगों की सांसें घुटती रहीं। एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 423 के साथ मुजफ्फरनगर देश का दूसरा और उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा।
मेरठ में भी प्रदूषण से बुरा हाल है। बीते 24 घंटे में मेरठ की औसत एक्यूआई 373 दर्ज हुआ जो बहुत खराब श्रेणी में है। मेरठ देश में दसवां सर्वाधिक प्रदूषित रहा। प्रदेश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में मेरठ छठे नंबर पर रहा। फिलहाल प्रदूषण से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। तापमान में हो रही गिरावट से आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता और खराब हो सकती है। सभी शहरों में पीएम-10 एवं पीएम-2.5 मानकों से छह से आठ गुना अधिक चल रहे हैं।