नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पिछले 15 महीनों से सुर्खियों में है। 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अगस्त 2020 में इस केस की जांच ड्रग्स के एंगल से शुरू हुई और वहीं से NCB के तेवर बदल गए।
2017, 2018 और 2019 यानी तीन साल में जिस एजेंसी ने कुल मिलाकर सिर्फ 90 केस दर्ज किए थे और 143 लोगों को गिरफ्तार किया था।
उसी एजेंसी ने जून 2020 से सितंबर 2021 तक 15 महीनों में ही 129 केस दर्ज कर डाले और 279 गिरफ्तारियां कीं। चौंकाने वाली बात ये है कि इस दौरान दीपिका पादुकोण, श्रद्धा, करण जौहर, अर्जुन रामपाल जैसे कई नामचीन चेहरों पर भी शिकंजा कसा। हालांकि, NCB के काम करने के तरीकों पर सवाल भी उठे।