नई दिल्ली । इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने डिजिटल मंचों के लिए एल्गोरिदम से संबंधित जवाबदेही की जरूरत पर जोर देते हुए कहा उद्योग और उपयोगकर्ताओं के बीच बातचीत से इस पर रूपरेखा तैयार करने में सहायता मिल सकती है। ज्ञात हो कि हाल ही में फेसबुक की एक पूर्व कर्मचारी ने कंपनी से जुड़ी कई अहम जानकारियां सार्वजनिक कीं हैं। इस घटना के आलोक में मंत्री की टिप्पणी महत्वपूर्ण है।
व्हिसलब्लोअर ने आरोप लगाए हैं कि फेसबुक के एल्गोरिदम और प्रणालियों ने नफरतपूर्ण भाषा और गलत सूचना को बढ़ावा दिया। चंद्रशेखर ने मध्यस्थता दिशानिर्देशों से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों को लेकर जानकारी देते हुए कहा मैंने व्यक्तिगत रूप से मंत्री बनने से पहले, एल्गोरिदम की जांच करने की जरूरत के बारे में चर्चा की थी। चाहे वह नियमों या नए डिजिटल कानूनों में जगह पाए, लेकिन ये ऐसे क्षेत्र हैं, जिनपर हमें एक रूपरेखा विकसित करने के लिए सार्वजनिक रूप से उद्योग और उपयोगकर्ताओं के बीच चर्चा करनी होगी।